बालोतरा(बाड़मेर). जिले के बालोतरा क्षेत्र में एक दिन पहले राह चलते माली समाज के पत्रकार और उसकी पत्नी के साथ अभद्रता पूर्वक व्यवहार करने के साथ मारपीट की गई. इसी के विरोध में माली समाज के लोग पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय पहुंचे और सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा.
बता दें कि लोगों ने विरोध जताते हुए बिना किसी कारण रास्ता रोकते हुए मारपीट और पत्रकार की पत्नी के साथ अभद्रता पूर्वक व्यवहार करने की बात कही. ज्ञापन में बताया गया है कि पत्रकार अपनी पत्नी, बहन और बच्चों के साथ बिठुजा जा रहा था, वहीं समदड़ी रोड पर रास्ता रोकने के साथ कुछ दबंगों ने मारपीट शुरू कर दी.
इसी घटना के विरोध में लोगों ने पुलिस उपाधीक्षक को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में दबंगों द्वारा आए दिन इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया जाता हैं. कार्यवाई नहीं होने पर उनके हौसले बुलंद होते जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें : जोधपुर-ब्यास और जोधपुर-सत्संग किराया स्पेशल रेल सेवा में डिब्बों की बढ़ोतरी
इस दौरान महेश बी चौहान, चंपालाल सुंदेशा, मानवेन्द्र परिहार, डूंगरचंद पंवार, खेताराम माली, जनक माली, गौतम गहलोत, किशोर कुमार, कुंपाराम पंवार, भगाराम, मिश्रीमल सहित समाज के अनेक लोग मौजूद रहे.