बाड़मेर. रविवार को अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान बाड़मेर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कई कार्यक्रमों में शिरकत की. शहर के तिलक नगर स्थित मदरसा गुलशन-ए-खतीजतुला कुबरा बालिका आवासीय में फर्नीचर वितरण कार्यक्रम के दौरान समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि मदरसों को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि मदरसों में आने वाले बच्चों को बेहतर तालीम मिल सके.
उन्होंने कहा कि मदरसों के चौमुखी विकास के लिए मदरसा अधिनियम तैयार किया जा रहा है. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर अच्छे परिणाम लाने पर राज्य और जिला स्तर पर शिक्षकों को पुरस्कृत भी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मदरसों को वैधानिक दर्जा दिलाने के लिए जल्द ही एक बिल लाया जाएगा. यह बिल पारित होने के बाद मदरसों के तालीम कार्य एक्ट के अनुसार होंगे.
पढ़ें- कोटा : नदियां उफान पर, कई गांवों का संपर्क टूटा, एसडीआरएफ ने 400 लोगों को किया रेस्क्यू
उन्होंने कहा कि जिन मदरसों में पैरा टीचर्स अधिक है समानीकरण कर उन्हें अन्य मदरसों में भेजा जाएगा. मदरसों को कंप्यूटर के लिए बजट दिया जाएगा साथ ही स्मार्ट रूम बनाए जाएंगे और स्पोर्ट्स सामग्री भी दी जाएगी. इस दौरान उन्होंने मदरसा गुलशन-ए-खतीजतुला कुबरा बालिका आवासीय मे फर्नीचर वितरण भी किया.
पढ़ेंः सीकर में महिला थाने के कांस्टेबल ने की आत्महत्या, स्टाफ पर प्रताड़ित करने का आरोप
इस अवसर पर बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि बच्चों को शिक्षा से वंचित नहीं रखें. मुस्लिम समाज के बच्चे हर क्षेत्र में अपनी भागीदारी निभाएं. उन्होंने अपनी ओर से सहयोग करने का भरोसा दिलाया. इस दौरान जिला परिषद सदस्य फतेह मोहम्मद, अंजुम ताहिर, सम्मा अली मोहम्मद समेत विभिन्न जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने संबोधित किया.