ETV Bharat / state

फिल्मी अंदाज में लूट : SBI शाखा से बंदूक की नोक पर उड़ा ले गए 6 लाख, देखें VIDEO - कैश काउंटर के अंदर

राजस्थान के बाड़मेर जिले के समदड़ी थाना इलाके के खंडप गांव में एसबीआई (SBI Branch) की बैंक शाखा में सोमवार को हमेशा की तरह ही कामकाज चल रहा था. लेकिन इसी दौरान तीन नकाबपोश बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में बैंक के अंदर घुसे और उसके बाद जो कुछ हुआ वह हैरान करने वाला रहा. जहां नकाबपोश बदमाशों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया.

loot in barmer
बंदूक की नोक पर लूट ले गए 6 लाख रुपये
author img

By

Published : Oct 4, 2021, 6:26 PM IST

Updated : Oct 5, 2021, 7:29 PM IST

बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर में नकाबपोश बदमाशों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. बैंक में घुसने के साथ ही नकाबपोश लुटेरे बंदूक की नोक पर सबको एक जगह इकट्ठा कर लेते हैं और उसके बाद लूट की वारदात को अंजाम देते हैं. इस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है.

सीसीटीवी फुटेज में जो नजर आ रहा है, सबसे पहले एक गेट से तीन नकाबपोश बैंक के अंदर घुस जाते हैं. जिसके बाद वहां पर खड़ी ग्राहक और बैंककर्मियों से हाथ खड़े करके एक साइड में कर देते हैं. दो नकाबपोश उन पर निगरानी करते हैं, वहीं एक नकाबपोश इसी दौरान कैश काउंटर के अंदर फिल्मी अंदाज में घुस जाता है.

फिल्मी अंदाज में लूट...

उसके बाद एक थैले के अंदर पैसा इकट्ठा करता है. यह सब कुछ महज एक मिनट में ही पूरा खेल होता है. जिसके बाद नकाबपोश कैश काउंटर से पैसे लेकर बाहर निकलता है और उसके बाद तीनों बैंक से करीब 6 लाख रुपये लेकर फरार हो जाते हैं. यह सबकुछ देखकर बैंककर्मियों से लेकर ग्राहकों तक के होश उड़ जाते हैं.

पढ़ें : पुलिस का खुलासाः महिला के साथ लिव इन में रहने वाले व्यक्ति ने प्रॉपर्टी के लिए करवाई थी हत्या

घटना के बाद बैंककर्मियों की ओर से इस बात की जानकारी समदड़ी पुलिस को दी जाती है, साथी अपने केंद्रीय कार्यालय को भी इस घटना की जानकारी दी जाती है. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचती है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज में देखती है कि किस तरीके से वारदात को अंजाम दिया गया है. इस घटना के बाद अब आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं, साथ ही चोरों को ढूंढने के लिए पुलिस ने कई टीमें गठित कर दी है.

पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा पहुंचे एसबीआई बैंक की शाखा में...

बाड़मेर के पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा मंगलवार दोपहर के समय अचानक ही खंडप एसबीआई बैंक की शाखा में पहुंचे. इस दौरान आसपास के इलाकों को भी छानबीन की, साथ ही बैंक के अंदर बैंककर्मियों से बातचीत करके घटना के बारे में तथ्यों को जुटाया. पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने कहा कि जल्द ही इस मामले में खुलासा कर दिया जाएगा. कई टीमें लगी हुई हैं जो कि लगातार इस मामले की जांच कर रही हैं.

बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर में नकाबपोश बदमाशों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. बैंक में घुसने के साथ ही नकाबपोश लुटेरे बंदूक की नोक पर सबको एक जगह इकट्ठा कर लेते हैं और उसके बाद लूट की वारदात को अंजाम देते हैं. इस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है.

सीसीटीवी फुटेज में जो नजर आ रहा है, सबसे पहले एक गेट से तीन नकाबपोश बैंक के अंदर घुस जाते हैं. जिसके बाद वहां पर खड़ी ग्राहक और बैंककर्मियों से हाथ खड़े करके एक साइड में कर देते हैं. दो नकाबपोश उन पर निगरानी करते हैं, वहीं एक नकाबपोश इसी दौरान कैश काउंटर के अंदर फिल्मी अंदाज में घुस जाता है.

फिल्मी अंदाज में लूट...

उसके बाद एक थैले के अंदर पैसा इकट्ठा करता है. यह सब कुछ महज एक मिनट में ही पूरा खेल होता है. जिसके बाद नकाबपोश कैश काउंटर से पैसे लेकर बाहर निकलता है और उसके बाद तीनों बैंक से करीब 6 लाख रुपये लेकर फरार हो जाते हैं. यह सबकुछ देखकर बैंककर्मियों से लेकर ग्राहकों तक के होश उड़ जाते हैं.

पढ़ें : पुलिस का खुलासाः महिला के साथ लिव इन में रहने वाले व्यक्ति ने प्रॉपर्टी के लिए करवाई थी हत्या

घटना के बाद बैंककर्मियों की ओर से इस बात की जानकारी समदड़ी पुलिस को दी जाती है, साथी अपने केंद्रीय कार्यालय को भी इस घटना की जानकारी दी जाती है. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचती है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज में देखती है कि किस तरीके से वारदात को अंजाम दिया गया है. इस घटना के बाद अब आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं, साथ ही चोरों को ढूंढने के लिए पुलिस ने कई टीमें गठित कर दी है.

पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा पहुंचे एसबीआई बैंक की शाखा में...

बाड़मेर के पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा मंगलवार दोपहर के समय अचानक ही खंडप एसबीआई बैंक की शाखा में पहुंचे. इस दौरान आसपास के इलाकों को भी छानबीन की, साथ ही बैंक के अंदर बैंककर्मियों से बातचीत करके घटना के बारे में तथ्यों को जुटाया. पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने कहा कि जल्द ही इस मामले में खुलासा कर दिया जाएगा. कई टीमें लगी हुई हैं जो कि लगातार इस मामले की जांच कर रही हैं.

Last Updated : Oct 5, 2021, 7:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.