ETV Bharat / state

नई आफत कोरोना के साथ टिड्डी का खतरा, सीमावर्ती जिले में टिड्डी दल का प्रवेश, प्रशासन अलर्ट - barmer news

कोरोना के साथ प्रदेश में टिड्डी दल का खतरा भी नई आफत बन गया है. बता दें कि टिड्डी दल ने जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में प्रवेश कर दिया है. जिसको लेकर जिला कलेक्टर विश्राम मीणा की अध्यक्षता में बैठक भी आयोजित की गई थी. जिसमें अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे.

barmer news, rajastrhan news, hindi news, locust group
बाड़मेर में टिड्डी दल का प्रवेश
author img

By

Published : May 5, 2020, 6:42 PM IST

बाड़मेर. सीमावर्ती जिले बाड़मेर में कोरोना महामारी के साथ किसानों के सामने एक और बड़ा संकट खड़ा हो रहा है. बता दें कि टिड्डी दल ने जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में प्रवेश कर दिया है. जिससे किसानों के चेहरों की रंगत उड़ गई है. वहीं प्रशासनिक अमला भी टिड्डी दल के खात्मे में जुट गया है.

जिले में टिड्डी दल का प्रवेश, प्रशासन अलर्ट

बाड़मेर अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि बाड़मेर जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों के कई गांवों में टिड्डी दल ने प्रवेश किया है. जिसको लेकर प्रशासन को पहले ही सूचना थी. जिसके चलते प्रशासन ने अपनी तैयारी पूर्व में ही कर ली थी. उन्होंने बताया कि इसको लेकर जिला कलेक्टर विश्राम मीणा की अध्यक्षता में बैठक भी आयोजित की गई थी. जिसमें अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे.

पढ़ें: कोरोना संक्रमण के बीच जैसलमेर में टिड्डी का खतरा, कलेक्टर ने जारी किए आवश्यक दिशा-निर्देश

उन्होंने बताया कि 22 अप्रैल से ही टिड्डी नियंत्रण का कंट्रोल रूम 02982-220045 भी स्थापित किया जा चुका है. साथ ही उन्होंने बताया कि विगत दो दिनों में बाड़मेर जिले के कई क्षेत्रों में टिड्डी देखी गई. बीती रात गुढ़ामालानी क्षेत्र के 2 स्थानों पर टिड्डी दल देखे गए थे. जिसके बाद उसे कंट्रोल करने के लिए 4 वाहन भेजे गए और उन्होंने टिड्डियों को कंट्रोल करने का काम किया. इसके अलावा गडरा, चौहटन क्षेत्र मे टिड्डी देखी गई. जिसे कंट्रोल करने के लिए दो वाहन भेजकर कंट्रोल की गई और हमने आगे की भी तैयारी के लिए बैठक आयोजित कर ली है.

पढ़ेंः EXCLUSIVE: राजस्थान के उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट की ईटीवी भारत से विशेष बातचीत

जिसमें टिड्डियों को कंट्रोल करने के लिए वाहनों की आवश्यकता पड़ेगी. जिसके लिए वाहनों की दर भी निर्धारित कर दी गई है. उन्होंने बताया कि अभी फसल नहीं है और प्रथम दृष्टया के अनुसार अभी कोई नुकसान नहीं होना पाया गया है. बता दें कि इसी प्रकार कोरोना वायरस से निपटने में जुटे बाड़मेर जिला प्रशासन को सीमा पार से आ रही टिड्डियों से भी निपटना पड़ रहा है. गर्मी के मौसम में सीमावर्ती गडरा चौहटन और गुडामालानी के कई क्षेत्रों में टिड्डियों के छोटे समूह देख प्रशासन अलर्ट भले ही हो गया हो, लेकिन टिड्डी दल के हो रहे हमले को देखते हुए किसानों के चेहरों पर मायूसी छाई हुई है.

बाड़मेर. सीमावर्ती जिले बाड़मेर में कोरोना महामारी के साथ किसानों के सामने एक और बड़ा संकट खड़ा हो रहा है. बता दें कि टिड्डी दल ने जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में प्रवेश कर दिया है. जिससे किसानों के चेहरों की रंगत उड़ गई है. वहीं प्रशासनिक अमला भी टिड्डी दल के खात्मे में जुट गया है.

जिले में टिड्डी दल का प्रवेश, प्रशासन अलर्ट

बाड़मेर अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि बाड़मेर जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों के कई गांवों में टिड्डी दल ने प्रवेश किया है. जिसको लेकर प्रशासन को पहले ही सूचना थी. जिसके चलते प्रशासन ने अपनी तैयारी पूर्व में ही कर ली थी. उन्होंने बताया कि इसको लेकर जिला कलेक्टर विश्राम मीणा की अध्यक्षता में बैठक भी आयोजित की गई थी. जिसमें अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे.

पढ़ें: कोरोना संक्रमण के बीच जैसलमेर में टिड्डी का खतरा, कलेक्टर ने जारी किए आवश्यक दिशा-निर्देश

उन्होंने बताया कि 22 अप्रैल से ही टिड्डी नियंत्रण का कंट्रोल रूम 02982-220045 भी स्थापित किया जा चुका है. साथ ही उन्होंने बताया कि विगत दो दिनों में बाड़मेर जिले के कई क्षेत्रों में टिड्डी देखी गई. बीती रात गुढ़ामालानी क्षेत्र के 2 स्थानों पर टिड्डी दल देखे गए थे. जिसके बाद उसे कंट्रोल करने के लिए 4 वाहन भेजे गए और उन्होंने टिड्डियों को कंट्रोल करने का काम किया. इसके अलावा गडरा, चौहटन क्षेत्र मे टिड्डी देखी गई. जिसे कंट्रोल करने के लिए दो वाहन भेजकर कंट्रोल की गई और हमने आगे की भी तैयारी के लिए बैठक आयोजित कर ली है.

पढ़ेंः EXCLUSIVE: राजस्थान के उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट की ईटीवी भारत से विशेष बातचीत

जिसमें टिड्डियों को कंट्रोल करने के लिए वाहनों की आवश्यकता पड़ेगी. जिसके लिए वाहनों की दर भी निर्धारित कर दी गई है. उन्होंने बताया कि अभी फसल नहीं है और प्रथम दृष्टया के अनुसार अभी कोई नुकसान नहीं होना पाया गया है. बता दें कि इसी प्रकार कोरोना वायरस से निपटने में जुटे बाड़मेर जिला प्रशासन को सीमा पार से आ रही टिड्डियों से भी निपटना पड़ रहा है. गर्मी के मौसम में सीमावर्ती गडरा चौहटन और गुडामालानी के कई क्षेत्रों में टिड्डियों के छोटे समूह देख प्रशासन अलर्ट भले ही हो गया हो, लेकिन टिड्डी दल के हो रहे हमले को देखते हुए किसानों के चेहरों पर मायूसी छाई हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.