बाड़मेर. भ्रष्ट सरकारी अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में एसीबी जोधपुर की टीम ने बाड़मेर में बड़ी कार्रवाई करते हुए 50 हजार की रिश्वत लेते हुए एक भू-अभिलेख निरीक्षक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. रिश्वत राशि खातेदारी भूमि की तरमीम कराने की एवज में मांग ली थी. फिलहाल एसीबी की टीम आरोपी के घर समेत अन्य ठिकानों पर तलाशी में जुटी है.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जोधपुर ग्रामीण की टीम ने बाड़मेर जिले में बुधवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. दरअसल परिवादी द्वारा एसीबी जोधपुर ग्रामीण में शिकायत की गई थी कि खातेदारी भूमि की तरमीम में संशोधन करने की एवज में मंडली भू-अभिलेख निरीक्षक 5 लाख रुपए की मांग करके परेशान कर रहा है. जिस पर जोधपुर एसीबी इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन कराने के बाद एसीबी की टीम ने बुधवार को बाड़मेर में कार्रवाई की.
पढ़ेंः एसीबी की टीम ने ASI को रंगे हाथों किया गिरफ्तार, 20 हजार रुपए मांगी थी रिश्वत
एसीबी की टीम ने मंडली के भू-अभिलेख निरीक्षक गजाराम को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. एसीबी जोधपुर ग्रामीण के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश चौधरी के अनुसार परिवादी की शिकायत का सत्यापन कराने के बाद कार्रवाई करते हुए मंडली के भू-अभिलेख निरीक्षक गजाराम को 50 हजार की रिश्वत लेते ट्रैप किया गया. गजाराम के आवास सहित अन्य ठिकानों पर तलाशी की जा रही है.