गुड़ामालानी (बाड़मेर). जिले में कुएं की खुदाई कार्य के दौरान अचानक मिट्टी ढह गई, जिससे एक मजदूर मिट्टी में दब गया. हादसे के बाद आसपास के लोगों और पुलिस और प्रशासन की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मजदूर को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो (labour died in soil collapse during well digging) गई.
दरअसल बोरली बारासण गांव निवासी भमरसिंह के खेत में पिछले कुछ दिनों से कुएं की खुदाई का कार्य चल रहा था. शुक्रवार को कुएं की खुदाई के कार्य के दौरान एक मजदूर काम कर रहा था. इसी दौरान अचानक मिट्टी ढहने से कुआं ढह गया. जिससे मजदूर कुएं की मिट्टी में दब गया. कुएं में मजदूर दबने की सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. स्थानीय लोगों व जेसीबी मशीन के साथ रेस्क्यू टीम की मदद से करीब डेढ़ घंटे बाद मजदूर को कुएं से बाहर निकाल गया.
पढ़ें: करौली में बड़ा हादसा, मिट्टी का टीला ढहने से 6 की मौत...मृतकों में तीन महिलाएं और तीन बालिकाएं
पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव के अनुसार गुड़ामालानी क्षेत्र में बोरली बारासण गांव में हीराराम विश्नोई (50) कुएं को गहरा करने का काम कर रहे थे. इसी दौरान मिट्टी देने से दब गए. सूचना पर गुड़ामालानी थाना अधिकारी व एसडीएम व तहसीलदार मौके पर पहुंचे थे. जेसीबी की मदद से मिट्टी को हटाया गया. एक डेढ़ घंटे बाद मजदूर को बाहर निकाला गया. मौके पर मौजूद मेडिकल टीम ने स्वास्थ्य देखने के बाद एंबुलेंस से गुड़ामालानी अस्पताल ले जाया गया. जहां पर मजदूर को मृत घोषित कर दिया गया.