बालोतरा (बाड़मेर). शहर के समदड़ी रोड पर एक मजदूर की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार समदड़ी रोड स्थित पानी की टंकी के सामने एक घर में कमठे का काम चल रहा था. इस दौरान पास में से गुजर रही बिजली की लाइन की चपेट में मजदूर आ गया. जिससे मौके पर ही मजदूर की मौत हो गई.
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में भिजवा दिया है. वहीं मामला दर्ज कर अनुसंधान जारी कर दिया. बता दें कि मृतक युवक की पहचान मुकेश भाट उम्र 30 वर्ष के रुप में हुआ है, जो कमठा मजदूरी का कार्य कर रहा था. युवक विभाग की अनदेखी का शिकार हुआ है.
मोहल्लेवासियों ने आरोप लगाते हुए बताया कि बिजली व नगर परिषद विभाग को कई बार अवगत करवाया गया. उसके बावजूद विभाग ने अनदेखी करते मकानों के ऊपर झूलते तारों को हटाने की जहमत नहीं उठाई.
यह भी पढ़ें- रामगंज में Corona का कम्युनिटी स्प्रेडिंग रोकने के लिए भीलवाड़ा मॉडल अपनाएं : CM गहलोत
जिसका नतीजा ये निकला कि कार्य करते समय युवक बिजली की तार की चपेट में आ गया. जिससे युवक की जान चली गई. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची शव को अपने कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया और परिजनों को इसकी जानकारी दी.