बाड़मेर. जिले के शिव विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार को कृषि विज्ञान केन्द्र की ओर से किसान मेले का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में किसानों को संबोधित करते हुए मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने कहा कि आने वाली पीढियों को जल की सौगात देनी है तो हम सब को मिलकर अभी से सोचना होगा.
परम्परागत जल स्रोतों का सरंक्षण करें
इस मौके पर केवीके के वरिष्ठ वैज्ञानिक और अध्यक्ष शंकरलाल काटवा ने स्वागत भाषण देते हुए जल सरंक्षण के महत्व को बताया. उन्होने किसानों को कृषि की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीडीएम नाबार्ड अधिकारी डॉ दिनेश प्रजापत ने कृषि और पशुपालन की योजनाओं की जानकारी दी.
पढ़ें: राजस्थान क्रिकेट के लिए राहत की खबर, BCCI ने RCA पर लगा बैन हटाया
कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि विकास अधिकारी चिदम्बरा परमार, इफको इंजार्च हरीबाबू जाटव, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष गिरधरसिंह कोटडा, तहसीलदार रामसिंह, कानसिंह राजगुरू रहे. कार्यक्रम को बीएल डांगी, श्यामदास, ड़ॉ सोनाली शर्मा, बुधाराम मोरवाल, धाीरज शर्मा, सुनिल राखेचा सहित कई लोगों ने सम्बोधित किया.
पढ़ें: अलवर: राजस्थान परिवहन निगम के खिलाफ बस चालकों ने रोड जाम कर किया प्रदर्शन
कठपूतली प्रदर्शन रहा आकर्षक
कार्यक्रम के दौरान सुरभि संस्थान बाड़मेर के कलाकारों ने कठपुतली प्रदर्शन कर जल सरंक्षण का संदेश दिया. इस मौके पर रजनीकांत शर्मा, नरसिंह बाकोलिया, देवेन्द्र गौतम, दलपत आचार्य, गोविन्दसिंह, मगसिंह, सोनू सोनी सहित कई कलाकारों ने प्रस्तुति दी.
प्रदर्शनी का किया अवलोकन
किसान मेले के दौरान बाहर विभिन्न प्रकार की स्टॉल लगाई गई. जिसमें कृषि, बागवानी, जलसरंक्षण, उन्नत खेती, पशुपालन सहित कई प्रकार की जानकारी दी. वहीं योजनाओं की प्रचार सामग्री का वितरण किया गया.