ETV Bharat / state

U-turn of Khiladi Lal Bairwa: गहलोत-पायलट पर आलाकमान जल्द करेगा फैसला - अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा

राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा का कहना है कि अब फैसले की घड़ी है. अशोक गहलोत और सचिन पायलट पर जल्द ही फैसला (Khiladi Lal Bairwa on Gehlot and Pilot) होगा. इससे पहले वह सचिन पायलट को लेकर बयान दे चुके हैं.

Khiladi Lal Bairwa on Gehlot and Pilot, says high command will soon announce its decision
U-turn of Khiladi Lal Bairwa: गहलोत-पायलट पर आलाकमान जल्द करेगा फैसला
author img

By

Published : Jan 11, 2023, 7:23 PM IST

Updated : Jan 11, 2023, 8:19 PM IST

खिलाड़ी लाल बैरवा के बदले सुर....

बाड़मेर. राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा ने बीते दिनों मीडिया में बयान दिया था कि सचिन पायलट के पक्ष में बोलने की उन्हें सजा मिल रही है. इस बयान पर बैरवा के बदलते नजर आ रहे हैं. गहलोत या पायलट के सवाल पर उन्होंने कहा कि अब इसका कोई मतलब नहीं है.जल्द ही आलाकमान फैसला करेगा.

मीडिया के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मेरे बयान को तोड़मरोड़ कर कहानी बनानी बनाने वाली बात है. काम हो रहे हैं और सरकार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि यह हमारे अंदर की बातें हैं. ऐसा कोई मुद्दा नहीं है, जो बोला जाए. सचिन पायलट को सीएम बनाने के सवाल पर अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा ने कहा कि यह पुरानी बातें हो गई हैं. अब इन चीजों का कोई मतलब नहीं है. यह सबने बोल दिया और सुन भी लिया है.

पढ़ें: Bairwa On Gehlot: लगाया बड़ा आरोप, बोले- मैं चुका रहा हूं पायलट की तरफदारी का खामियाजा

उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी राजस्थान का दौरा कर लोगों से वन-टू-वन बात कर चुके हैं. अब कुछ रह नहीं जाता. गहलोत या पायलट, अब ये आलाकमान को देखना है. अब तो फैसले का वक्त है. उन्होंने कहा कि जल्द फैसला होने वाला है. बजट से पहले या बाद, यह तो आलाकमान तय करेगा ओर जो भी फैसला करेंगे अच्छा करेंगे.

पढ़ें: राजस्थान में मुख्यमंत्री पद के लिए पायलट बेस्ट, कांग्रेस की हार का कारण खुद कांग्रेस होगी - खिलाड़ी लाल बैरवा

बैरवा ने एक सवाल के जवाब में कहा कि मेरी किसी से कोई नाराजगी नहीं है. सीएम अशोक गहलोत के साथ में 35 साल तक राजनीति की है. यह नाराजगी नहीं होती है. आपसी बातें होती हैं. राजनीति में उतार-चढ़ाव चलते रहते हैं और बदलाव की गुंजाइश रहती है. अतिंम दिन तक राजनीति में कुछ भी हो जाए, उसको नकारा नहीं जा सकता. बैरवा बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर बाड़मेर पहुंचे. यहां उन्होंने सर्किट हाउस में सामाजिक संगठनों के साथ बैठक ली और जनसुनवाई भी की. इसके बाद उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

खिलाड़ी लाल बैरवा के बदले सुर....

बाड़मेर. राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा ने बीते दिनों मीडिया में बयान दिया था कि सचिन पायलट के पक्ष में बोलने की उन्हें सजा मिल रही है. इस बयान पर बैरवा के बदलते नजर आ रहे हैं. गहलोत या पायलट के सवाल पर उन्होंने कहा कि अब इसका कोई मतलब नहीं है.जल्द ही आलाकमान फैसला करेगा.

मीडिया के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मेरे बयान को तोड़मरोड़ कर कहानी बनानी बनाने वाली बात है. काम हो रहे हैं और सरकार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि यह हमारे अंदर की बातें हैं. ऐसा कोई मुद्दा नहीं है, जो बोला जाए. सचिन पायलट को सीएम बनाने के सवाल पर अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा ने कहा कि यह पुरानी बातें हो गई हैं. अब इन चीजों का कोई मतलब नहीं है. यह सबने बोल दिया और सुन भी लिया है.

पढ़ें: Bairwa On Gehlot: लगाया बड़ा आरोप, बोले- मैं चुका रहा हूं पायलट की तरफदारी का खामियाजा

उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी राजस्थान का दौरा कर लोगों से वन-टू-वन बात कर चुके हैं. अब कुछ रह नहीं जाता. गहलोत या पायलट, अब ये आलाकमान को देखना है. अब तो फैसले का वक्त है. उन्होंने कहा कि जल्द फैसला होने वाला है. बजट से पहले या बाद, यह तो आलाकमान तय करेगा ओर जो भी फैसला करेंगे अच्छा करेंगे.

पढ़ें: राजस्थान में मुख्यमंत्री पद के लिए पायलट बेस्ट, कांग्रेस की हार का कारण खुद कांग्रेस होगी - खिलाड़ी लाल बैरवा

बैरवा ने एक सवाल के जवाब में कहा कि मेरी किसी से कोई नाराजगी नहीं है. सीएम अशोक गहलोत के साथ में 35 साल तक राजनीति की है. यह नाराजगी नहीं होती है. आपसी बातें होती हैं. राजनीति में उतार-चढ़ाव चलते रहते हैं और बदलाव की गुंजाइश रहती है. अतिंम दिन तक राजनीति में कुछ भी हो जाए, उसको नकारा नहीं जा सकता. बैरवा बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर बाड़मेर पहुंचे. यहां उन्होंने सर्किट हाउस में सामाजिक संगठनों के साथ बैठक ली और जनसुनवाई भी की. इसके बाद उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

Last Updated : Jan 11, 2023, 8:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.