बाड़मेर. कुछ दिन पहले कर्नाटक पुलिस ने मिलिट्री इंटेलिजेंस के साथ संयुक्त अभियान में बेंगलुरु से आईएसआई (ISI) के लिए जासूसी करने वाले राजस्थान के बाड़मेर जिले के सिवाना थाना काठड़ी गांव के जितेंद्र सिंह को पकड़ा था. आज एंटी टेररिस्ट सेल (ATC) कर्नाटक की एक टीम जानकारी एकत्र करने के लिए जितेंद्र सिंह के गांव सिवाना पहुंची है.
जानकारी के अनुसार करीब 12 दिन तक जितेंद्र सिंह से खुफिया व सुरक्षा एजेंसियों सहित कर्नाटक पुलिस ने लगातार पूछताछ की जिसमें कई खुलासे हुए हैं. इसके चलते अब कर्नाटक से ATC की टीम जितेंद्र सिंह के घर छानबीन करने के साथ आईएसआई से जुड़े दस्तावेज की तहकीकात कर रही है कि आखिर किस तरह से पाकिस्तान के साथ मिलकर देश के खुफिया सैन्य ठिकानों के बारे में जानकारी दी जा रही थी.
पढ़ें: पाकिस्तानी नागरिक बोला- 'हिंदुस्तान को कभी नहीं भूल पाऊंगा'...बाघा बॉर्डर से रिहाई
ऐसा बताया जा रहा है कि जितेंद्र सिंह की सोशल मीडिया के मार्फत नेहा नाम की एक लड़की के साथ दोस्ती हो गई थी जिसके बाद से लगातार मिलिट्री इंटेलिजेंस की नजर जितेंद्र के अकाउंट पर थी. आखिरकार जितेंद्र सिंह खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों के हत्थे चढ़ गया. अब इस पूरे मामले को लेकर कर्नाटक ATC जितेंद्र सिंह के घर के अन्य सदस्यों से भी पूछताछ करने में जुटी है.