ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के माध्यम से पांच सालों में किसानों को बांटे गए 90 हजार करोड़ रुपए: कैलाश चौधरी - किसानों को बांटे गए 90 हजार करोड़ रुपए

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री और बाड़मेर-जैसलमेर के सांसद कैलाश चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का 5 वर्ष का क्रियान्वन सफल रहा है. उन्होंने कहा कि 5 वर्षों में 90 हजार करोड़ रुपए की राशि किसानों को वितरित की गई है.

central minister kailash chaudhary, pm crop insurance scheme
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के माध्यम से पांच सालों में किसानों को बांटे गए 90 हजार करोड़ रुपए
author img

By

Published : Jan 14, 2021, 12:21 AM IST

बाड़मेर. केंद्र की मोदी सरकार की अति महत्वाकांक्षी एवं किसानों के बीच लोकप्रिय 'प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना' के बारे में जानकारी देते हुए केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री और बाड़मेर जैसलमेर सांसद कैलाश चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का 5 वर्ष का क्रियान्वन सफल रहा है. 5 वर्षों में 90 हजार करोड़ रुपए की दावा राशि किसानों को वितरित की गई है.

कैलाश चौधरी ने बताया कि पहले यह योजना ऋणी किसानों के लिए अनिवार्य थी, लेकिन इसमें सुधार करते हुए इसे स्वैच्छिक कर दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की यह योजना कृषि समृद्धि की दिशा में अभूतपूर्व साबित हुई है. कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने देश के किसानों से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ उठाने की अपील करते हुए कहा कि इस योजना ने लाभार्थी किसानों का कवरेज को बढ़ाया है और जोखिम को कम किया है. करोड़ों किसानों को इससे फायदा पहुंचा है.

कैलाश चौधरी ने दावा किया है कि 13 जनवरी 2016 को लॉन्‍च होने के बाद से अब तक इस योजना के तहत किसानों के 90 हजार करोड़ रुपए के दावों का पेमेंट किया गया है. कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान भी लगभग 70 लाख किसानों ने इस योजना का लाभ उठाया है. लाभार्थियों को 8741.30 करोड़ रुपए प्रदान किए गए हैं. केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने किसानों से आग्रह किया कि वे संकट के समय में आत्मनिर्भर बनने के लिए योजना का लाभ उठाएं और एक आत्मनिर्भर किसान तैयार करने का समर्थन करें.

यह भी पढ़ें- राजस्थान निकाय चुनाव 2021: कांग्रेस पर्यवेक्षक टिकट के लिए योग्य नामों का पैनल बनाकर जयपुर के लिए रवाना

कृषि राज्यमंत्री ने कहा कि बाढ़, सूखा, आग और अकाल जैसे प्राकृतिक खतरों के कारण होने वाली स्थानीय आपदाओं और कटाई के बाद होने वाले व्यक्तिगत खेती के स्तर पर नुकसान को शामिल किया गया है. लगातार सुधार लाने के प्रयास के रूप में, इस योजना को सभी किसानों के लिए स्वैच्छिक बनाया गया था. फरवरी 2020 में इसमें सुधार किया गया. राज्यों को बीमा राशि को तर्कसंगत बनाने के लिए लचीलापन भी प्रदान किया गया है, ताकि किसानों की ओर से पर्याप्त लाभ उठाया जा सके.

बाड़मेर. केंद्र की मोदी सरकार की अति महत्वाकांक्षी एवं किसानों के बीच लोकप्रिय 'प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना' के बारे में जानकारी देते हुए केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री और बाड़मेर जैसलमेर सांसद कैलाश चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का 5 वर्ष का क्रियान्वन सफल रहा है. 5 वर्षों में 90 हजार करोड़ रुपए की दावा राशि किसानों को वितरित की गई है.

कैलाश चौधरी ने बताया कि पहले यह योजना ऋणी किसानों के लिए अनिवार्य थी, लेकिन इसमें सुधार करते हुए इसे स्वैच्छिक कर दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की यह योजना कृषि समृद्धि की दिशा में अभूतपूर्व साबित हुई है. कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने देश के किसानों से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ उठाने की अपील करते हुए कहा कि इस योजना ने लाभार्थी किसानों का कवरेज को बढ़ाया है और जोखिम को कम किया है. करोड़ों किसानों को इससे फायदा पहुंचा है.

कैलाश चौधरी ने दावा किया है कि 13 जनवरी 2016 को लॉन्‍च होने के बाद से अब तक इस योजना के तहत किसानों के 90 हजार करोड़ रुपए के दावों का पेमेंट किया गया है. कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान भी लगभग 70 लाख किसानों ने इस योजना का लाभ उठाया है. लाभार्थियों को 8741.30 करोड़ रुपए प्रदान किए गए हैं. केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने किसानों से आग्रह किया कि वे संकट के समय में आत्मनिर्भर बनने के लिए योजना का लाभ उठाएं और एक आत्मनिर्भर किसान तैयार करने का समर्थन करें.

यह भी पढ़ें- राजस्थान निकाय चुनाव 2021: कांग्रेस पर्यवेक्षक टिकट के लिए योग्य नामों का पैनल बनाकर जयपुर के लिए रवाना

कृषि राज्यमंत्री ने कहा कि बाढ़, सूखा, आग और अकाल जैसे प्राकृतिक खतरों के कारण होने वाली स्थानीय आपदाओं और कटाई के बाद होने वाले व्यक्तिगत खेती के स्तर पर नुकसान को शामिल किया गया है. लगातार सुधार लाने के प्रयास के रूप में, इस योजना को सभी किसानों के लिए स्वैच्छिक बनाया गया था. फरवरी 2020 में इसमें सुधार किया गया. राज्यों को बीमा राशि को तर्कसंगत बनाने के लिए लचीलापन भी प्रदान किया गया है, ताकि किसानों की ओर से पर्याप्त लाभ उठाया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.