बाड़मेर. राजस्थान में इन-दिनों लगातार भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ एसीबी ने बड़ा अभियान छेड़ रखा है. मकसद सिर्फ इतना सा है कि किसी भी तरीके से कोई भी भ्रष्ट अधिकारी और कर्मचारी बच नहीं पाए और आम जनता को रिश्वत देकर अपना काम ना करवाना पड़े.
इसी कड़ी में जोधपुर रेंज के डीआईजी विष्णुकांत ने राजस्थान के बाड़मेर जिला मुख्यालय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय और एसीबी कार्यालय का दौरा किया. इस दौरान विष्णुकांत ने कहा कि बाड़मेर जिले की जनता से अपील करते हैं कि अगर कोई भी भ्रष्ट अधिकारी और कर्मचारी की कोई शिकायत हो, तो वह एसीबी में अपनी शिकायत दर्ज करवाएं.
मंगलवार को जोधपुर रेंज के एसीबी डीआईजी विष्णु कांत रूटीन निरीक्षण के दौरान बाड़मेर जिला मुख्यालय एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे. जहां पर उन्होंने एसीबी के अधिकारियों से अब तक की कार्रवाई के बारे में जानकारी ली. साथ ही पिछले 2 महीनों में बाड़मेर एसीबी द्वारा दो कार्रवाई की गई थी, उसके बारे में पूरी जानकारी ली.
इसके साथ ही अब तक जितनी भी शिकायतें मिली है. उन सब को भी अधिकारियों के साथ डिस्कशन किया. इस दौरान डीआईजी विष्णुकांत ने बाड़मेर एसीबी की जमकर तारीफ की. बता दें कि इन दिनों लगातार राजस्थान में एसीबी ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है.
पढ़ेंः जोधपुर: बाप पुलिस ने ट्रक ड्राइवर के पास से बरामद किए 45 लाख रुपए, दो लोग गिरफ्तार
दलाल के मार्फत अधिकारियों और कर्मचारियों को रिश्वत पहुंचने के मामले भी सामने आ रहे हैं. जिसको लेकर एसीबी पूरे तरीके से सतर्क हो गई है. बाड़मेर एसीबी की ओर से बाड़मेर जिले की जनता को साफ बताया गया है कि अगर कोई भी अधिकारी और कर्मचारी के खिलाफ शिकायत करता है, तो उस पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी और बाड़मेर की जनता को न्याय दिलाया जाएगा.