बाड़मेर. जोधपुर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ के बैनर तले बाड़मेर में विद्युत कार्मिकों ने डिस्कॉम में निजीकरण व ठेका प्रथा के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करते हुए अधीक्षण अभियंता बाड़मेर को प्रबंधक निदेशक जोधपुर के नाम ज्ञापन सौंपकर डिस्कॉम में निजीकरण और ठेका प्रथा बंद करने की मांग की.
जोधपुर डिस्कॉम में विभिन्न काम ठेके पर देने के खिलाफ संघ के कार्मिकों ने नया पावर हाउस परिसर में प्रदर्शन कर सरकार और निगम प्रशासन की नीतियों के खिलाफ आवाज उठाई. कार्मिकों ने रोष प्रकट करते हुए कंपनी के प्रबंध निदेशक जोधपुर के नाम अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने कहा है कि निजीकरण और ठेका प्रथा से कार्मिकों का शोषण हो रहा है.
यह भी पढ़ें: अजमेर: विद्युत कर्मियों ने की FRT का ठेका निरस्त करने की मांग
जोधपुर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र छगाणी ने बताया की निगम प्रशासन द्वारा लगातार स्थाई प्रकृति को कार्य तथा उपभोक्ता शिकायत निवारण बिल वितरण, मीटर रीडिंग संग्रहण मीटर परिवर्तन जैसे महत्वपूर्ण कार्य निजी हाथों में सौंपने का कार्य कर रहा है जबकि निगम को घाटा होने का हवाला देकर कार्मिकों की सुविधाओं में लगातार कटौती की जा रही है. इसके विरोध में आज अधीक्षण अभियंता को प्रबंध निदेशक के नाम ज्ञापन सौंपा गया है.
डिस्कॉम में निजीकरण और ठेका प्रथा बंद करने की मांग की गई है. यह भी कहा कि अगर समय रहते हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो डिस्कॉम मुख्यालय जोधपुर जाकर वहां पर विशाल धरना-प्रदर्शन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमारी प्रमुख मांग हैं कि एफआरटी सहित सभी स्थाई प्रकृति के कार्यों के निजीकरण के आदेशों को निरस्त किया जाए.