बाड़मेर. शहर में नवली की चक्की के पास दूसरी लहर में परिवार के तीन लोगों की मौत 15 दिनों के अंदर हो चुकी है. वहीं घर में एक महिला भी पॉजिटिव है, लेकिन इसी बीच चोरों ने 25 मई की रात को इस घर पर धावा बोल दिया और 25 लाख रुपए के जेवरात ले उड़े.
सदर थाने में नवली की चक्की मांगी देवी ने रिपोर्ट पेश की है, उसका मकान नवली की चक्की के पास है. कुछ दिन पहले ही उसके पति, जेठ और ससुर की कोरोना से मौत हो गई थी और वह खुद भी कोरोना पॉजिटिव है. वह पास के मकान में रह रही है, जब सुबह स्नान करने के लिए निकली तो देखा मकान के ताले टूटे हुए थे. इस पर मकान के अंदर जाकर देखा तो तिजोरी और अटैची से 41 तोला सोना गायब है.
यह भी पढ़ें: 'उत्तर-पूर्वी भारत की महिला के साथ दरिंदगी का वायरल वीडियो जोधपुर का नहीं', किरण रिजिजू ने भी किया था ट्वीट
मांगी देवी के मुताबिक, परिवार के तीन लोगों की मौत होने के बाद बाकी सदस्य भीमड़ा गांव चले गए. मैं पॉजिटिव होने के कारण यहीं रह रही थी. मैंने पुलिस में रिपोर्ट पेश की है. पुलिस जल्द इस मामले में कार्रवाई करे. सदर थाना अधिकारी रामनिवास विश्नोई के मुताबिक, नवली की चक्की मांगी देवी ने रिपोर्ट पेश की है कि उसके घर से सोने के जेवरात चोरी हो गए हैं. इस पर मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी गई है.
यह भी पढ़ें: मां का प्रेमी 2 नाबालिगों के साथ 6 साल से कर रहा था दुष्कर्म, कुछ यूं हुआ खुलासा...
इस परिवार पर इतना बड़ा पहाड़ टूट पड़ा है कि 15 दिन के अंदर सब कुछ बदल गया है. 15 दिन में परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं दूसरी तरफ दुख की इस घड़ी में चोरों ने पूरी जिंदगी की कमाई ले गए. मांगी देवी ने कहा, भगवान ऐसा क्या गुनाह किया कि इतनी बड़ी सजा दे रहा है.