बाड़मेर. शहर के चौहटन चौराहे से आगे मोहन के क्रेसर के पास देर शाम एक अनियंत्रित गाड़ी ने 6 वर्षीय मासूम बच्ची को टक्कर मार दी. हादसे में मासूम गंभीर रूप से घायल हो गई.
हादसे के बाद मासूम को जिला अस्पताल लाया गया. जहां से उसे जोधपुर रेफर कर दिया गया. रेफर के दौरान ही 6 वर्षीय मासूम मिरासी ने दम तोड़ दिया.
पढ़ें: कोटाः मोटर मार्केट को शिफ्ट करने को लेकर भाजपा पार्षद और स्थानीय लोगों का प्रदर्शन
बता दें कि पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है और उसे पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौप दिया. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज करवाकर इस घटना की जांच शुरू कर दी है.