बाड़मेर. जिले में आखिर में इंद्रदेव पिछले कुछ दिनों से लगातार मेहरबान हो रहे हैं. लोगों ने बारिश के लिए कई बार टुने टोटके भी किये. क्योंकि जब सावन का महीना चल रहा था. तो रेगिस्तान के लोग बारिश की एक-एक बूंद को तरस रहे थे. ऐसे में पिछले 7 दिन से इंद्र देवता लगातार रेगिस्तान में मेहरबान हैं. अलग-अलग हिस्सों में सुबह से लेकर शाम तक बारिश का दौर जारी हैं. जिसके बाद यहां के किसानों ने राहत की सांस ली हैं. अब उन्हें इस बात को लेकर यकीन हो गया कि इस बार उनकी फसल अच्छी होगी.
पढ़ेंः बाड़मेर में पिछले 2 साल से अधूरा पड़ा है इस बास्केटबॉल स्टेडियम का काम
पिछले 7 दिन से लगातार बारिश के बाद इस बार बॉर्डर इलाकों के गांव के लोगों को यह लग रहा है कि इस बार मवेशी पशुधन के चारे के खाने के लिए चारा हो जाएगा. वहीं पीने के लिए पानी हो जाएगा. गौरतलब है कि राजस्थान के रेगिस्तान में पिछले 2 साल से लगातार अकाल पड़ा था.