सिवाना(बाड़मेर). मारवाड़ क्रिकेट एकेडमी बालोतरा की खिलाड़ी धारा उर्फ पार्वती गौड़ का राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से जयपुर में हुए ट्रायल में चयन हुआ है. वुमन अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में अगर धारा का अच्छा प्रदर्शन रहा तो राजस्थान टीम में जगह मिल सकती है.
वहीं, इसको लेकर भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम के उप कप्तान इकबाल खान ने बताया कि जयपुर RCA के अंडर टेकिंग चैलेंज में ट्रॉफी का आयोजन हुआ था, जिसमें 6 टीमें ने भाग लिया. जहां पार्वती का प्रर्दशन अच्छा रहा है. इकबाल खान ने बताया कि मारवाड़ एकेडमी जिले की एकमात्र क्रिकेट एकेडमी है. जिसमें पिछले 4 सालों से धारा गौड़ प्रैक्टिस कर रही है. जिसकी बदौलत धारा का अंडर-19 वुमन क्रिकेट ट्रायल टीम में सिलेक्शन हुआ है. साथ ही उन्होंने बताया कि पिछले 2 साल से अंडर-16 में भी पार्वती ने अच्छा प्रदर्शन किया है.
पढ़ें- SPECIAL : केकड़ी में अपना वैभव खोती जा रही ढोला मारू की चर्चित अमर गाथा
राजस्थान अंडर-19 के लिए 29 खिलाड़ियों में से धारा का भी सिलेक्शन हुआ है, जो क्षेत्र के लिए काफी खुशी की बात है. इकबाल खान ने बताया कि यहां से एक मात्र लड़की है जो राजस्थान के लिए खेल रही है. उन्होंने कहा कि आगे जाकर वह अपने क्षेत्र और देश का नाम रोशन करेगी.
बता दें कि एकेडमी चलाने वाले भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम के उप कप्तान इकबाल खान है. जिसका मुख्य उद्देश्य बाड़मेर जिले से क्रिकेट को आगे बढ़ाना है. खान धारा को पूरे दिन प्रैक्टिस करवाते रहते हैं और अब खान की मेहनत रंग ला रही है. खान पिछले कई समय से संसदीय क्षेत्र बाड़मेर के युवाओं को क्रिकेट के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं. साथ ही मारवाड़ क्रिकेट एकेडमी के नाम से युवाओं को क्रिकेट सिखाते हैं.
पढ़ें-स्पेशल: Short कट के चक्कर में हाइवे पर लगा दिये अवैध कट, कब क्या हो जाए कुछ पता नहीं
सिवाना के दिव्यांग क्रिकेटर इकबाल खान को वर्ष 2015-16 के मथुरादास माथुर अवार्ड के लिए भी चुना गया था. इकबाल ने शुरुआत में अंडर 14, 16, 19 कोल्विन शील्ड में 4-5 साल तक अच्छा प्रदर्शन किया.जिसके फलस्वरूप इकबाल का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वर्ष 2012 में चयन हुआ. जहां इकबाल ने प्रथम बार एक दिव्यांग क्रिकेटर के रूम में पाकिस्तान के खिलाफ भारत का प्रतिनिधित्व किया.
इसके बाद इकबाल ने गुजरात राजस्थान दिव्यांग टीम की कप्तानी की और भारतीय टीम के उप कप्तान बने. इकबाल खान पाक, अफ्रीका, अफगानिस्तान, आस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. फिलहाल, वह एकेडमी में युवाओं को प्रशिक्षण दे रहे हैं.