ETV Bharat / state

बाड़मेर : चोरी की बढ़ती वारदातों को देखते हुए व्यापार मंडल ने किया विरोध-प्रदर्शन...SP को सौंपा ज्ञापन

author img

By

Published : Nov 16, 2020, 8:35 PM IST

बाड़मेर में चोरी की बढ़ती वारदातों को रोकने की मांग को लेकर में सोमवार को व्यापार मंडल के साथ ग्रामीणों ने धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने एसपी के नाम ज्ञापन भी सौंपा.

बाड़मेर में बढ़ी चोरी की वारदात, Theft incidents increased in Barmer
व्यापार मंडल ने किया विरोध-प्रदर्शन

बाड़मेर. जिले में चोरों के हौसले दिन-प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे हैं. जिसकी वजह से शहर में आए दिन चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं. इसके विरोध में सोमवार को व्यापार मंडल के साथ ग्रामीणों ने धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने एसपी के नाम ज्ञापन भी सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने जल्द से जल्द सभी चोरी की वारदातों का खुलासा करने की मांग की है.

व्यापार मंडल ने किया विरोध-प्रदर्शन

दरअसल, जिले के शिव थाना अंतर्गत भियाड़ कस्बे में लगातार चोरी की वारदात हो रही है. ऐसे में पुलिस द्वारा इन चोरियों का खुलासा नहीं किया जा रहा है. जिससे आक्रोशित व्यापार मंडल के लोगों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर सोमवार को थाने के बाहर धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द चोरी की वारदातों का खुलासा करने की मांग की है.

व्यापार मंडल के लोगों के अनुसार कस्बे में आए दिन दुकानों के ताले तोड़कर चोरी की वारदात हो रही है. व्यापारियों की ओर से थाने में रिपोर्ट देने के बाद भी इन चोरियों का खुलासा नहीं हो पाता है. ऐसे में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. यही वजह है कि आए दिन चोरी की वारदातें हो रही है. जिससे परेशान होकर यहां पर धरना प्रदर्शन किया है और मांग की है कि जल्द ही चोरी की वारदातों का खुलासा किया जाए. साथ ही चोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.

पढे़ंः Special : बिना बैकलॉग गुर्जर आंदोलन क्यों हुआ खत्म ?

पुलिस ने 5 दिनों में चोरी की वारदात का खुलासा करने का भरोसा दिलाया है. शिव थानाधिकारी विक्रम सिंह सांदू ने बताया कि भियाड़ कस्बे के व्यापार मंडल और गांव के कई मौजूद लोगों ने चोरियों की वारदातों को लेकर अपना आक्रोश जाहिर कर चोरी की वारदातों का खुलासा करने सहित कुछ मांगों को लेकर पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपा है. उन्हें आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही चोरी की वारदातों का खुलासा कर गांव में पुलिस की नफरी को बढ़ाया जाएगा.

बाड़मेर. जिले में चोरों के हौसले दिन-प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे हैं. जिसकी वजह से शहर में आए दिन चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं. इसके विरोध में सोमवार को व्यापार मंडल के साथ ग्रामीणों ने धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने एसपी के नाम ज्ञापन भी सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने जल्द से जल्द सभी चोरी की वारदातों का खुलासा करने की मांग की है.

व्यापार मंडल ने किया विरोध-प्रदर्शन

दरअसल, जिले के शिव थाना अंतर्गत भियाड़ कस्बे में लगातार चोरी की वारदात हो रही है. ऐसे में पुलिस द्वारा इन चोरियों का खुलासा नहीं किया जा रहा है. जिससे आक्रोशित व्यापार मंडल के लोगों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर सोमवार को थाने के बाहर धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द चोरी की वारदातों का खुलासा करने की मांग की है.

व्यापार मंडल के लोगों के अनुसार कस्बे में आए दिन दुकानों के ताले तोड़कर चोरी की वारदात हो रही है. व्यापारियों की ओर से थाने में रिपोर्ट देने के बाद भी इन चोरियों का खुलासा नहीं हो पाता है. ऐसे में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. यही वजह है कि आए दिन चोरी की वारदातें हो रही है. जिससे परेशान होकर यहां पर धरना प्रदर्शन किया है और मांग की है कि जल्द ही चोरी की वारदातों का खुलासा किया जाए. साथ ही चोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.

पढे़ंः Special : बिना बैकलॉग गुर्जर आंदोलन क्यों हुआ खत्म ?

पुलिस ने 5 दिनों में चोरी की वारदात का खुलासा करने का भरोसा दिलाया है. शिव थानाधिकारी विक्रम सिंह सांदू ने बताया कि भियाड़ कस्बे के व्यापार मंडल और गांव के कई मौजूद लोगों ने चोरियों की वारदातों को लेकर अपना आक्रोश जाहिर कर चोरी की वारदातों का खुलासा करने सहित कुछ मांगों को लेकर पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपा है. उन्हें आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही चोरी की वारदातों का खुलासा कर गांव में पुलिस की नफरी को बढ़ाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.