बाड़मेर. जिले में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह का शुभारंभ किया गया. महिला अधिकारिता और महिला एवं बाल विकास की ओर से सोमवार को स्थानीय महावीर टाउन हॉल में कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिला कलेक्टर अंशदीप ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
इस अवसर पर जिला कलेक्टर अंशदीप कहा कि बाड़मेर जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली महिलाएं कला के क्षेत्र में में अद्भुत योग्यताएं रखती है. जिसके कारण महिलाएं विदेशों में अभी अपनी पहचान बनाने में कामयाब रही है. उन्होंने कहा कि बालिकाएं शिक्षा के जरिए आगे बढ़कर विभिन्न क्षेत्रों में कामयाबी हासिल करें. उन्होंने परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को शुभकामनाएं दी. साथ ही आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया.
ये पढ़ेंः टेक्निकल फेस्ट थार 2020 का समापन, स्टूडेंट्स ने दिखाई प्रतिभा
कार्यक्रम के दौरान खेलों में राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली गंगा को 5100 रुपए का पुरस्कार दिया गया. रेवती, अनु, मनीषा, रेणुका, ललिता कुमारी और अन्य बालिकाओं को 2100 राशि, प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह दिया गया. इस मौके पर दसवीं कक्षा में बालिका वर्ग में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली और उच्च माध्यमिक 12वीं कक्षा के विज्ञान, कला, वाणिज्य संकाय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को जिला स्तर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत बालिकाओं के उत्साहवर्धन हेतु राशि 11000, 5100, और 2100 रुपए का पुरस्कार दिया गया. वहीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका और आशा सहयोगिनी को माता यशोदा पुरस्कार स्वरूप राशि 5100, 2100, 1100 रुपए और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम के दौरान आत्महत्या की घटनाओं को रोकने के लिए बनाई गई 'आत्महत्या एक अभिशाप है' लघु फिल्म की सीडी का जिला कलेक्टर अंशदीप ने विमोचन किया. समारोह के मुख्य अतिथि कलेक्टर अंशदीप रहे. समारोह में विभाग की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा सहयोगिनी और साथियों सहित लगभग 600 महिलाओं ने भाग लिया.