सिवाना (बाड़मेर). जिले के सिवाना क्षेत्र के पऊ ग्राम पंचायत में नवनिर्मित भवनों के लोकार्पण समारोह के दौरान सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल ने कहा कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने विकास में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी है. जिसकी बदौलत प्रत्येक ग्राम पंचायतों में रिकॉर्ड विकास के साथ-साथ उच्च शिक्षा के नए आयाम भी स्थापित किये गए थे. जबकि वर्तमान सरकार ने प्रदेश का विकास अवरुद्ध कर दिया है.
इस दौरान, विधायक हमीरसिंह भायल मंगलवार को क्षेत्र के पऊ ग्राम पंचायत के नवीन भवन के लोकार्पण के साथ-साथ बाबा रामदेव मन्दिर में दस लाख की लागत से नवनिर्मित सभाभवन और राउमावि में 57 लाख की लागत से नवीन कमरों का लोकार्पण किया. वहीं, विधायक भायल ने कहा कि वर्तमान सरकार ने ऋण माफी के नाम पर किसानों के साथ धोखा किया और साथ ही कानून व्यवस्था को पंगु बनाकर रख दिया है.
पढ़ें- खत्म हुआ उदयपुर वासियों का इंतजार, 2 साल बाद फिर छलका फतेहसागर
उन्होंने कहा कि आए दिन बलात्कार, लूट, डकैती की घटनाएं हो रही है. आकाल के प्रबंधन में भी सरकार विफल रही है. इससे पूर्व सभी नवनिर्मित भवनों का विधिवत रूप से लोकार्पण किया गया. इसी क्रम में पूर्व सरपंच गंगासिह काखी ने पऊ ग्राम पंचायत क्षेत्र में विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाते हुए निराकरण की मांग की. साथ ही कहा कि भाजपा सरकार में शुरू हुई जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद कर दिया गया है. जिससे ग्रामीण मूलभूत सुविधाओं के लिए भटकने पर मजबूर हो गया है.
पढ़ें- उदयपुर मॉब लिंचिंग : निर्दोष किन्नर और युवक को पीटने वाले 11 आरोपी अरेस्ट, पुलिस ने की लोगों से अपील
इस समारोह में भाजपा पादरू मण्डल महामंत्री वीरसिंह सेला, पऊ सरपंच विन्जाराम मेघवाल, काखी सरपंच प्रेमसिंह, उप सरपंच लाभूराम देवासी, गंगासिह पऊ समाजसेवी, दुर्गसिंह काखी, भाजपा पादरू मण्डल अध्यक्ष सुरताराम देवासी, ग्राम विकास अधिकारी संघ अध्यक्ष गोविंदसिंह भायल, महेंद्रसिंह राखी, पऊ ग्राम विकास अधिकारी भगवतसिंह भोपाराम मेघवाल औऱ भेराराम देवासी सहित ग्रामीण मौजूद रहे.