बाड़मेर. राजस्व मंत्री ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में दौरे कर तीसरी लहर से बचने के लिए चिकित्सा महकमे और ग्रामीण कोर कमेटियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए. राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने बायतू विधानसभा में सर्वे को गति देने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर बायतू की तीनों पंचायत समितियों में सर्वे को तत्काल रूप से शुरू करने के निर्देश दिए.
राजस्व मंत्री ने कहा कि बायतू के गिड़ा, पाटौदी और बायतू पंचायत समिति में चल रहे सर्वे में अब तीसरी लहर की सम्भावनाओ को देखते हुए बच्चों को भी शामिल करते हुए फिर से घर-घर सर्वे करवाने के निर्देश दिए. राजस्व मंत्री के निर्देश पर रविवार को बायतू विधानसभा क्षेत्र में सर्वे शुरू हो गया.
पढ़ें- राजस्थान में 8 जून तक बढ़ाया गया लॉकडाउन...शादियों पर 30 जून तक रोक
बालोतरा के नाहटा अस्प्ताल में देखी व्यवस्थाएं
रविवार को राजस्व मंत्री नाहटा अस्प्ताल पहुंचे. जहाँ पर पीएमओ बलराजसिंह पंवार से फेड बैक लेते हुए कोविड में व्यवस्थाओं पर बधाई देते हुए तीसरी लहर की पूर्व तैयारियां करने के निर्देश दिए. राजस्व मंत्री ने नाहटा असप्ताल में बच्चों का कोविड वार्ड तैयार करने के निर्देश दिए.