धौलपुर. जिले में बुधवार को महानिरीक्षक पुलिस भरतपुर रेंज, प्रसन्न कुमार खमेसरा ने धौलपुर पुलिस लाइन और पुलिस अधीक्षक कार्यालय धौलपुर का विजिट किया. इस दौरान पुलिस लाइन के मीटिंग सभागार में अधिकारियों की क्राइम मीटिंग ली गई.
पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने बताया कि बुधवार को आईजी ने सर्वप्रथम पुलिस लाइन धौलपुर का विजिट किया और पुलिस लाइन के मीटिंग सभागार में जिलें के पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की और अपराधों की रोकथाम के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
इस दौरान उन्होंने जिले के पुलिस अधिकारियों को जनता के साथ अच्छा व्यवहार करने की हिदायत दी और कहा कि आमजन में पुलिस की छवि अच्छी होनी चाहिए. पुलिस थाने पर आने वाले परिवादियों के साथ पुलिस का अच्छा व्यवहार होना चाहिए. समाज के आमजन में पुलिस की छवि सकारात्मक होनी चाहिए.
पढ़ें- धौलपुर: विधवा महिला ने डॉक्टर के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया, विरोध में उतरे चिकित्साकर्मी
उन्होंने कहा कि ईनामी बदमाश केशव गुर्जर, मुकेश ठाकुर और लादेन सहित अन्य कई गिरफ्तारी और स्टैंडिंग वारंटियों की धड़पकड के लिए पुलिस प्रभावी कार्रवाई कर बदमाशों को गिरफ्तार करें. लम्बे समय से लंबित प्रकरणों और परिवादों के शीघ्र निस्तारण के लिए भी निर्देश दिए. इसके बाद आईजी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का विजिट कर विभिन्न शाखाओं में कार्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह मीणा और जिले के सभी वृत्ताधिकारी और थानाधिकारीगण उपस्थित रहे.