बालोतरा (बाड़मेर). जोधपुर रेंज आईजी नवज्योत गोगई गुरुवार को पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय का निरीक्षण करने बालोतरा पहुंचे. जहां जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इस दौरान गोगई ने आधिकारियों से लंबित चल रहे प्रकरणों के बारे में जानकारी ली.
इस मौके पर गोगई ने बालोतरा थाना सर्किल के अधिकारियों की क्लास भी ली. साथ ही अधिकारियों से लॉ एंड ऑर्डर के बारे में चर्चा की. इस दौरान गोगई ने एएसपी नरपतसिंह को वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन करने के निर्देश दिए. वहीं लंबित प्रकरणों का निस्तारण करने के आदेश भी दिए.
पढ़ेंः बाड़मेर: विदेशी महिला के ठहरने की सूचना पर जांच के लिए होटल पहुंची चिकित्सा विभाग की टीम
इस दौरान एएसपी नरपतसिंह, डिप्टी सुभाषचंद्र खोजा, बालोतरा थानाधिकारी निरंजन प्रताप सिंह, कल्याणपुर थानाधिकारी माया पंडित, मंडली थानाधिकारी नरपत कुमार, सिवाना थानाधिकारी दाऊद खां, पचपदरा थानाधिकारी सुखराम, समदड़ी थानाधिकारी मीठालाल मौजूद रहे. साथ ही आईजी गोगई को विभिन्न मामलों को लेकर लोगों ने ज्ञापन भी सौंपा.