ETV Bharat / state

रेगिस्तान में तैयार अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस आईसीयू वार्ड, सरकारी अस्पताल की बदली तस्वीर..अब इलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा मुंबई-गुजरात - Barmer Hospital 20 Bed ICU

बाड़मेर के लोग गंभीर हालत में इलाज करवाने के लिए अहमदाबाद या मुंबई जाते हैं. लेकिन अब यहां के लोगों के लिए कॉर्पोरेट अस्पताल के आईसीयू वार्ड की तर्ज पर ही मेडिकल कॉलेज के सरकारी अस्पताल में 20 बेड का अत्याधुनिक आईसीयू वार्ड तैयार करवाया गया है.

बाड़मेर में 20 बेड का आईसीयू वार्ड
बाड़मेर में 20 बेड का आईसीयू वार्ड
author img

By

Published : Oct 17, 2021, 7:52 PM IST

Updated : Oct 17, 2021, 10:54 PM IST

बाड़मेर. बाड़मेर के सरकारी अस्पताल में 20 बेड का अत्याधुनिक आईसीयू वार्ड तैयार किया गया है. वार्ड भी सभी सुविधाएं और मशीनरी मुहैया है. अब यह सरकारी अस्पताल किसी भी कॉर्पोरेट अस्पताल से कम नजर नहीं आ रहा है. इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आगामी कुछ दिनों में करेंगे.

बाड़मेर जिला किसी जमाने में चिकित्सा के क्षेत्र में सबसे ज्यादा पिछड़ा हुआ था. क्योंकि यहां पर कोई भी डॉक्टर पोस्टिंग करवाना पसंद नहीं करता था. लेकिन अब तस्वीर बदल गई है. मेडिकल कॉलेज खोलने के बाद एक के बाद एक सौगात मिल रही है. अब महानगरों के बड़े कॉर्पोरेट अस्पतालों की तर्ज पर यहां के सरकारी अस्पताल में 20 बेड का अत्याधुनिक ICU बनाया गया है. जिसे देखकर यह नहीं लगेगा कि यह तस्वीर बाड़मेर की हो सकती है. ऐसा लग रहा है जैसे कोई यह तस्वीर किसी बड़े लग्जरी अस्पताल की होगी.

बाड़मेर में 20 बेड का आईसीयू वार्ड

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ आर के आसेरी के अनुसार जिस तरीके से एक अत्याधुनिक आईसीयू वार्ड में फैसिलिटी होनी चाहिए, वह सब कुछ इसी में है. वेंटीलेटर से लेकर अत्याधुनिक बेड सहित कई अन्य फैसिलिटी इस वार्ड में मिलेंगी. सबसे बड़ी खासियत तो यह है कि एक तस्वीर भी बनाई गई है जिसमें किराडू मंदिर नजर आ रहा है. यह इसलिए बनाई गई है ताकि लोगों को इसे देखकर सुकून महसूस हो.

पढ़ें- डेंगू की चपेट में जयपुर : अबतक 1332 हुए संक्रमित, बीते साल के मुकाबले मामलों में 3 गुना बढ़ोतरी

कांग्रेस के विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि बाड़मेर जिले में मेडिकल कॉलेज खुलने के बाद एक के बाद एक अत्याधुनिक सुविधाएं बाड़मेर को मिल रही हैं. आईसीयू वार्ड का उद्घाटन जल्द ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का सपना है कि बाड़मेर में चिकित्सा के अभाव में लोगों को गुजरात या महाराष्ट्र न जाना पड़े, इसीलिए सारी सुविधाएं यहीं जुटाई जा रही हैं.

बाड़मेर. बाड़मेर के सरकारी अस्पताल में 20 बेड का अत्याधुनिक आईसीयू वार्ड तैयार किया गया है. वार्ड भी सभी सुविधाएं और मशीनरी मुहैया है. अब यह सरकारी अस्पताल किसी भी कॉर्पोरेट अस्पताल से कम नजर नहीं आ रहा है. इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आगामी कुछ दिनों में करेंगे.

बाड़मेर जिला किसी जमाने में चिकित्सा के क्षेत्र में सबसे ज्यादा पिछड़ा हुआ था. क्योंकि यहां पर कोई भी डॉक्टर पोस्टिंग करवाना पसंद नहीं करता था. लेकिन अब तस्वीर बदल गई है. मेडिकल कॉलेज खोलने के बाद एक के बाद एक सौगात मिल रही है. अब महानगरों के बड़े कॉर्पोरेट अस्पतालों की तर्ज पर यहां के सरकारी अस्पताल में 20 बेड का अत्याधुनिक ICU बनाया गया है. जिसे देखकर यह नहीं लगेगा कि यह तस्वीर बाड़मेर की हो सकती है. ऐसा लग रहा है जैसे कोई यह तस्वीर किसी बड़े लग्जरी अस्पताल की होगी.

बाड़मेर में 20 बेड का आईसीयू वार्ड

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ आर के आसेरी के अनुसार जिस तरीके से एक अत्याधुनिक आईसीयू वार्ड में फैसिलिटी होनी चाहिए, वह सब कुछ इसी में है. वेंटीलेटर से लेकर अत्याधुनिक बेड सहित कई अन्य फैसिलिटी इस वार्ड में मिलेंगी. सबसे बड़ी खासियत तो यह है कि एक तस्वीर भी बनाई गई है जिसमें किराडू मंदिर नजर आ रहा है. यह इसलिए बनाई गई है ताकि लोगों को इसे देखकर सुकून महसूस हो.

पढ़ें- डेंगू की चपेट में जयपुर : अबतक 1332 हुए संक्रमित, बीते साल के मुकाबले मामलों में 3 गुना बढ़ोतरी

कांग्रेस के विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि बाड़मेर जिले में मेडिकल कॉलेज खुलने के बाद एक के बाद एक अत्याधुनिक सुविधाएं बाड़मेर को मिल रही हैं. आईसीयू वार्ड का उद्घाटन जल्द ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का सपना है कि बाड़मेर में चिकित्सा के अभाव में लोगों को गुजरात या महाराष्ट्र न जाना पड़े, इसीलिए सारी सुविधाएं यहीं जुटाई जा रही हैं.

Last Updated : Oct 17, 2021, 10:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.