बाड़मेर. पूर्व सांसद व भाजपा नेता कर्नल सोनाराम चौधरी ने अपनी ही पार्टी के नेताओं पर जुबानी हमला बोला है और नगर निकाय चुनाव में अनदेखी करने का आरोप लगाया है. उन्होंने नगर परिषद चुनाव में भाजपा का बोर्ड बनने पर संशय भी जताया है.
कर्नल सोनाराम चौधरी ने बाड़मेर नगर परिषद चुनाव को लेकर अपनी ही पार्टी से नाराजगी जताते हुए जिला अध्यक्ष पर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि मुझे इस चुनावों में दरकिनार किया गया. मैंने इन चुनावों में 55 में से 11 वार्डों में टिकट की मांग की थी, जो कि सक्षम दावेदार थे. लेकिन जिला अध्यक्ष सहित यहां के कुछ स्थानीय नेताओं ने मुझे नजरअंदाज किया. मेरी बात नहीं रखी. अब वे इस बात की शिकायत पार्टी के आलाकमान तक करेंगे.
उन्होंने कहा कि पार्टी के इन्हीं लोगों ने विधानसभा चुनाव में भी उनके साथ रहकर भीतरघात किया और चुनाव हरवा दिया. कर्नल सोनाराम चौधरी ने संशय जताते हुए कहा कि नगर निकाय चुनाव में हमारी पार्टी का बोर्ड बनना मुश्किल काम है.
साथ ही उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि हमारे नेता कश्मीर में अनुच्छेद 370 सर्जिकल स्ट्राइक जैसे राष्ट्रीय मुद्दों को लेकर अगर चुनाव जीतते हैं तो अलग बात है. लेकिन हमारे इन नेताओं और प्रत्याशियों के हिसाब से नगर परिषद में हमारा बोर्ड बनना मुश्किल है.