बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर में शादी के महज 10 दिन बाद ही पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी, साथ ही वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति ने खुदकुशी करने की कोशिश की, लेकिन स्थानियों ने उसे बचा लिया. इसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. साथ ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस की ओर से बताया गया कि जिले के धनाऊ थाना क्षेत्र के पुंजासर गांव में एक व्यक्ति ने शादी के 10 दिन बाद ही उसकी पत्नी की हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति ने आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे बचा लिया और फिर उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया. दरअसस, जिले के पुंजासर ग्राम निवासी सलीम (58) ने 10 दिन पहले बिहार की रहने वाली सबाना खातून (26) से शादी की थी. शनिवार रात घर में सोने के दौरान आरोपी सलीम ने उसकी पत्नी की हत्या कर दी.
इसे भी पढ़ें - पत्नी की मौत के बाद पति ने की आत्महत्या की कोशिश, पीहर पक्ष ने लगाए ये आरोप
इसके बाद रविवार को आरोपी ने उक्त घटना के बारे में उसके पड़ोसी को बताया. जिस पर आस पड़ोस के लोग सलीम के घर पहुंचे, जहां सबाना का शव चारपाई पर पड़ा मिला. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इधर, पुलिस के डर से आरोपी सलीम ने खुदकुशी की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों ने उसे बचा लिया और फिर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया. इसके बाद परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. घटना की गंभीरता को देखते हुए चौहटन उपाधीक्षक धर्मेंद्र डऊकिया भी मौके पर पहुंचे थे.
इसे भी पढ़ें - Husband killed Wife : अवैध संबंध के शक में पत्नी की गला दबाकर हत्या, पति गिरफ्तार
एसआई ओमप्रकाश ने बताया कि थाना क्षेत्र के पुंजासर ग्राम में सलीम नाम के एक व्यक्ति ने उसकी पत्नी की हत्या कर दी. मृतका की शिनाख्त सबाना के रूप में हुई है, जो मूल रूप से बिहार की रहने वाली थी और 10 दिन पहले आरोपी सलीम ने उससे शादी की थी. फिलहाल परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद महिला का शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. वहीं, सलीम को बाड़मेर जिला अस्पताल रेफर किया गया है. साथ ही एफएसएल टीम को बुलाकर मौके से साक्ष्य जुटाए गए हैं. फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और साथ ही हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है.