बाड़मेर. बाड़मेर जिले में 2 दिन पहले हुई बस दुखान्तिका में अपनी जान पर खेलकर बस में फंसे लोगों को बचाने वाले 10 लोगों को सम्मानित किया गया. जिला मुख्यालय पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया. सम्मारोह में जिला कलक्टर लोक बंधु, पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने शॉल ओढाकर, प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह के साथ 21 हजार रुपए प्रदान कर हौसला अफजाई की. लोगों को बचाने वाले चेनाराम, घीसूलाल, बाबूलाल, जुगताराम, डूंगराराम, भूरसिंह, रमेश, सुरेश, गौतम गहलोत और जनक गहलोत को सम्मानित किया गया.
जिले के पचपदरा में हुई बस दुखांतिका में अपनी जान पर खेलकर चेनाराम और उनकी टीम ने कई लोगों की जिंदगियों को बचाया था.खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बाड़मेर बस दुखान्तिका के इन मददगारों के कार्य की सराहना की है. सीएम गहलोत ने कहा कि इन मददगारों की बदौलत ही हादसे में जनहानि को कम हुई.
पढ़ें- Rajasthan High Court: राजीनामे से बरी होने के आधार पर नियुक्ति नहीं देने पर मांगा जवाब
मुख्यमंत्री के निर्देशों पर शुक्रवार को वीरों का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित सम्मानित किया गया. जिला कलेक्टर ने राज्य स्तर पर भी इन वीरों को सम्मानित करने के लिए राज्य सरकार को फ़ाइल भेजी है. जिला कलेक्टर ने 26 जनवरी को जिला स्तरीय समारोह में सम्मानित करने घोषणा की है. जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने इन साहसी वीरों से CLG सदस्य,पुलिस मित्र,नागरिक सुरक्षा स्वयं सेवक से जुड़ने के लिए आमंत्रित किया है. गौरतलब है कि 2 दिन पहले जिले के पचपदरा के पास भांडियावास में बस और ट्रेलर में जबरदस्त भिड़ंत हो गई थी. जिसके बाद बस में आग लग गई थी. हादसे में 12 लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई जबकि 37 लोग घायल हो गए थे.