बाड़मेर. होमगार्ड महानिदेशक राजीव दासोत बाड़मेर बॉर्डर होमगार्ड के स्वयं सेवक भवानी सिंह को मरणोपरांत डीजी होमगार्ड प्रशस्ति डिस्क व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित करेंगे. उल्लेखनीय है कि भवानी सिंह खनन विभाग दौसा में सेवाएं दे रहे थे. भवानी सिंह बाड़मेर जिले के तामलोर निवासी थे जिन्होंने ड्यूटी के दौरान बजरी माफिया से संघर्ष करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे.
डीजी दासोत ने बताया कि भवानी सिंह की इस वीरता, शौर्य, निष्ठा तथा कर्तव्य-परायणता को सादर नमन करते हुए होमगार्ड विभाग की ओर से मरणोपरांत यह सम्मान प्रदान किया जाएगा.
पढ़ें- मानवेन्द्र सिंह ने CM गहलोत को लिखा पत्र, होमगार्ड जवान भवानी सिंह के लिए आर्थिक पैकेज की मांग
इसी के साथ ही उनके आश्रितों को विभागीय कल्याण कोष से 2 लाख रुपये व राज्य सरकार की तरफ से ड्यूटी का निर्वहन करते हुए मृत्यु होने पर अनुग्रह अनुदान के रूप में 20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. भवानी सिंह के एक आश्रित को होमगार्ड स्वयं सेवक के रूप में अनुकम्पात्मक नामांकन भी प्रदान किया जाएगा.