बाड़मेर. जिले में मंत्रोच्चार और हवन के साथ सोमवार को होलिका दहन किया गया. इस दौरान भक्त प्रहलाद के प्रतीकात्मक खंबे को जलती हुई होलिका से निकाला गया. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.
वहीं होलिका दहन से पहले नव विवाहित जोड़ों ने होलिका की परिक्रमा कर सुखी जीवन की कामना की. इसके अलावा होलिका दहन के समय महिलाओं ने होलिका के गीत गए. साथ ही रंग बिरंगी आतिशबाजी अभी की गई.
पढे़ंः Corona का असर : बालोतरा में इस बार चाइनीज गुलाल की जगह फूलों से खेली जाएगी Holi
इस दौरान पहली होली वाले बच्चों का ढूंढोत्सव का भी आयोजन किया गया. जिसमें नन्हे-मुन्ने बच्चों ने एक-दूसरे को रंग गुलाल लगाते नजर आए.बता दें कि होली के दूसरे दिन यानी कल मंगलवार को धुलंडी का पर्व मनाया जाएगा. इस दौरान लोग एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाकर होली खेलेंगे. वहीं दोपहर के बाद रामा सामा में शुभकामनाएं देंगे.