बाड़मेर. जिले समदड़ी क्षेत्र के ग्राम पंचायत राखी के पूर्व थानेदार स्वर्गीय किशोर सिंह राव के पुत्र नरपत सिंह राव (कलादी) ने अपनी पुत्रियों अंजली और कविता की शादी में विदाई के समय बारातियों को उपहार के रूप में हेलमेंट भेट कर बारातियों को अपनी स्वयं की जान की सुरक्षा की सलाह देकर एक अनूठी मिशाल कायम की है.
दुल्हन के पिता नरपत सिंह राव ने बताया कि दुपहिया वाहन चालकों द्वारा थोड़ी सी लापरवाही के कारण बड़े व खतरनाक हादसे हो रहे हैं. इसलिए उनके मन में एक विचार आया कि क्यों ना मैं अपनी लाडली की शादी को यादगार बना दूं. जिले के हाथमा व जालौर जिले से सभी बारातियों को ओढामणी के रूप में हेलमेट उपहार के रूप में भेंट कर जान की सुरक्षा की सलाह दी. उन्होंने दुपहिया वाहन चालकों को सफर के समय हमेशा हेलमेट पहनने का संदेश दिया.
पढ़ें: Nagaur: सांप्रदायिक सौहार्द की बेहतरीन मिसाल, मुस्लिम समाज ने कराया हिंदू मुकुल का अंतिम संस्कार
कार्यक्रम में राखी के ठाकुर चक्रवर्ती सिंह चौहान ने कहा कि अपनी बेटी को शादी में दहेज तो सभी लोग देते हैं, लेकिन राजस्थान में मैंने मेरे जीवन में पहला मौका देखा है, जब एक पिता ने बारातियों को भेंट के रूप में अपनी जान की सुरक्षा दी है. कार्यक्रम में खंडप बगीची से पधारे उमाकांत गिरीजी महाराज ने भी राव के इस कार्य की प्रशंसा की. सभी अतिथियों व सगे संबंधियों ने राव की तारीफ की.
पढ़ें: मेवात में मोहब्बत की मिसाल: 22 साल से शिविर लगाकर कांवड़ियों की सेवा कर रहे यामीन खान
कार्यक्रम में श्रीश्री 1008 उमाकांत गिरि महाराज खंडप, ठाकुर चक्रवर्ती सिंह चौहान राखी, पन्नेसिंह शेखावत, शिक्षाविद रघुनाथराम चौधरी, आवलोज थानेदार सुरेंद्रसिंह राव, व्याख्याता भंवर सिंह राव, हुकमसिंह हाथमा, संतोष सिंह जालौर, समाजसेवी बाबूसिंह, रेल मंडल जोधपुर मुख्य कार्यालय अधिक्षक तखतसिंह राव राखी, नरेंद्रसिंह राखी, गोपालसिंह, कल्याणसिंह, चंदन सिंह कवला, रमेश राव हैंड कांस्टेबल बायतु, नरपत सिंह, भूपेंद्रसिंह, शंकरदान, श्रवणदान, श्रेणी दान आदि लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे.