ETV Bharat / state

Cyclone Biparjoy : थार में बिपरजॉय के कारण तेज बारिश का दौर शुरू, जलभराव की स्थिति - ETV Bharat Rajasthan News

बाड़मेर में बिपरजॉय तूफान के कारण बारिश का दौर शुरू हो गया है. इसके कारण कई इलाकों में जलभराव की स्थिति भी पैदा हो गई है.

heavy Rain in Barmer
राजस्थान में बिपरजॉय तूफान
author img

By

Published : Jun 16, 2023, 10:37 PM IST

Updated : Jun 16, 2023, 10:53 PM IST

बिपरजॉय के कारण तेज बारिश का दौर शुरू

बाड़मेर. बिपरजॉय तूफान का असर बाड़मेर में देखने को मिल रहा है. शुक्रवार को बाड़मेर में महज 1 घंटे की बारिश के बाद जिला मुख्यालय पर जल भराव हो गया. शहर के चौराहों पर लगी पुलिस बैरिकेडिंग भी पानी के साथ बह गई. साथ ही कई दुकानों के बाहर रखा सामान भी बारिश में बह गया. जिले के कलेक्टर बंगले के आगे भी जलभराव के हालात देखने को मिले. शहर में पानी भरने से दुपहिया वाहन चालकों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

बारिश के कारण शहर के निचले इलाकों में रहने वाले लोगों के घरों में भी पानी भर गया. नगर परिषद आयुक्त समेत परिषद की टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य शुरू किए हैं. शुक्रवार दोपहर बाद जिले में शुरू हुई बारिश से बाड़मेर के लोग काफी सतर्कता बरत रहे हैं. बाड़मेर के जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित के मुताबिक बिपरजॉय तूफान का पूरा असर जिला मुख्यालय में शुक्रवार देर रात से शनिवार सुबह तक दिखेगा. इससे पहले बड़ी संख्या में लोगों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया जा रहा है.

पढ़ें. Rajasthan Weather update : प्रदेश में बिपरजॉय तूफान का असर, 17 जिलों में बारिश का अलर्ट

कई इलाकों में बारिश का दौर जारी : बाड़मेर, चौहटन, सेड़वा आदि में बारिश का दौर जारी है. वहीं सेना, बीएसएफ, एसडीआरएफ समेत प्रशासन की टीमें भी मुस्तैद हैं. मौसम विभाग ने दो दिनों के लिए बाड़मेर में रेड अलर्ट जारी किया है. चक्रवाती तूफान के मद्देनजर बचाव और राहत के संबंध में जिला प्रशासन के साथ सेना ने भी मोर्चा संभाल रखा है.

बिपरजॉय के कारण तेज बारिश का दौर शुरू

बाड़मेर. बिपरजॉय तूफान का असर बाड़मेर में देखने को मिल रहा है. शुक्रवार को बाड़मेर में महज 1 घंटे की बारिश के बाद जिला मुख्यालय पर जल भराव हो गया. शहर के चौराहों पर लगी पुलिस बैरिकेडिंग भी पानी के साथ बह गई. साथ ही कई दुकानों के बाहर रखा सामान भी बारिश में बह गया. जिले के कलेक्टर बंगले के आगे भी जलभराव के हालात देखने को मिले. शहर में पानी भरने से दुपहिया वाहन चालकों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

बारिश के कारण शहर के निचले इलाकों में रहने वाले लोगों के घरों में भी पानी भर गया. नगर परिषद आयुक्त समेत परिषद की टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य शुरू किए हैं. शुक्रवार दोपहर बाद जिले में शुरू हुई बारिश से बाड़मेर के लोग काफी सतर्कता बरत रहे हैं. बाड़मेर के जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित के मुताबिक बिपरजॉय तूफान का पूरा असर जिला मुख्यालय में शुक्रवार देर रात से शनिवार सुबह तक दिखेगा. इससे पहले बड़ी संख्या में लोगों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया जा रहा है.

पढ़ें. Rajasthan Weather update : प्रदेश में बिपरजॉय तूफान का असर, 17 जिलों में बारिश का अलर्ट

कई इलाकों में बारिश का दौर जारी : बाड़मेर, चौहटन, सेड़वा आदि में बारिश का दौर जारी है. वहीं सेना, बीएसएफ, एसडीआरएफ समेत प्रशासन की टीमें भी मुस्तैद हैं. मौसम विभाग ने दो दिनों के लिए बाड़मेर में रेड अलर्ट जारी किया है. चक्रवाती तूफान के मद्देनजर बचाव और राहत के संबंध में जिला प्रशासन के साथ सेना ने भी मोर्चा संभाल रखा है.

Last Updated : Jun 16, 2023, 10:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.