ETV Bharat / state

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी की पहल पर 10 साल से बंद आम रास्ता खुला, ग्रामीणों ने जताया आभार - माडपुरा बरवाला ग्राम पंचायत

बाड़मेर के माडपुरा बरवाला ग्राम पंचायत के डूडीयो की बस्ती से सियागो की ढाणी से राजस्व गांव मुख्यालय तक जाने वाला रास्ता पिछले दस सालों से बंद पड़ा था. ग्रामीणों की मांग पर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने पहल कर के सालों से बंद रास्ते को खोल दिया है.

Baytu news,  barmer news,  rajasthan news,  etvbharat news,  rajasthan hindi news,  बायतु पुलिस,  राजस्व मंत्री हरीश चौधरी,  Harish Chaudhary,  माडपुरा बरवाला ग्राम पंचायत
ग्रामीणों ने जताया आभार
author img

By

Published : Jul 28, 2020, 1:42 PM IST

बायतू (बाड़मेर). जिले के बायतू तहसील के माडपुरा बरवाला के 50 परिवारों के लिए 10 सालों से बंद आम रास्ते के खुलने से ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली है. जिसके बाद ग्रामीणों ने राजस्व मंत्री हरीश चौधरी की इस पहल पर उनका आभार जताया है.

दस सालों से बंद आम रास्ता खुला

दरअसल माडपुरा बरवाला ग्राम पंचायत के डूडीयो की बस्ती से सियागो की ढाणी से राजस्व गांव मुख्यालय तक जाने वाला रास्ता पिछले दस सालों से बंद पड़ा था. जिससे गांव के ग्रामीणों एवं राहगीरों को बड़ी परेशानी झेलनी पडती थी. अब राजस्व मंत्री हरीश चौधरी के द्वारा रास्ता खुलने से राहगीरों का अलग से भटक कर रास्ता तय करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

पढ़ेंः डुप्लीकेट ID बनाकर सैकड़ों फर्जी प्रमाण पत्र जारी...मामला दर्ज

सियागो की ढाणी की पचास घरों की आबादी यह रास्ता बंद होने के कारण एक तरह से कैद हो गई थी. जिससे इन ढाणियों तक चौपहिया वाहनों का आवागमन बंद सा था. सियागो की ढाणी के इन वाशिंदों ने यह रास्ता खुलवाने के लिए विगत दस सालों में कई जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों के चक्कर काटे. जिसके बाद नवम्बर 2018 में मामला कोर्ट में पहुंच गया. वहीं विप्रार्थी ने रास्ता खोलने पर रोक लगाने के उद्देश्य से कोर्ट से स्टे ले लिया.

राजस्व मंत्री से मिले ग्रामीण-

माडपुरा बरवाला में डूडीयो की बस्ती से सियागो की ढाणी तक रास्ता खुलवाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने गत दिनों पहले राजस्व मंत्री हरीश चौधरी से मुलाकात कर अपनी समस्या सुनाई थी. तब राजस्व मंत्री ने पूरे प्रकरण की जानकारी लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया और 20 जुलाई को कोर्ट स्टे हटने के बाद बायतु उपखंड अधिकारी और तहसीलदार ने रास्ता खुलवाने के मामले में तत्परता दिखाई. राजस्व मंत्री के निर्दशानुसार 23 जुलाई को इस चालू रास्ते को आम रास्ते के रूप में सरकारी रिकार्ड में अंकन करने की कार्रवाई प्रारंभ की.

पढ़ेंः डिकॉय ऑपरेशन: दलालों को संरक्षण देने वाले कई पुलिसकर्मियों को स्थानांतरित कर दूसरी रेंज में लगाया गया

प्रशासन ने समझाइश के साथ खुलवाया रास्ता-

बायतु उपखंड अधिकारी विवेक व्यास द्वारा रास्ता खोलने का आदेश देने के बाद बायतु तहसीलदार साजनराम मय जाब्ता मौके पर पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों के सहयोग और समझाइश के बाद तीन किमी. तक यह रास्ता पूरी तरह से खुलवा दिया गया.

ग्रामीणों को मिली नई सौगात-

वर्षों पुराने बंद पड़े इस रास्ते के खुल जाने से ग्रामीणों को नई सौगात मिली है. ग्रामीण उदाराम सियाग और रावता राम कड़वासरा ने कहा कि वर्षों पुराने इस रास्ते के खुल जाने से अब हमारे आने-जाने के लिए बड़ी ही सहुलियत हो गई है.

पढ़ेंः WEATHER UPDATE: राजस्थान के कई हिस्सों में 28 जुलाई के बाद भारी बारिश की संभावना

कोशलाराम सियाग ने बताया कि यह आम रास्ता खुल जाने से अब चौपहिया वाहनों की आवाजाही स्कूल और घरों तक फिर से शुरू हो पायेगी. उल्लेखनीय है कि गांव के ग्रामीणों ने समस्या का हल निकालने पर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी का आभार जताया है.

बायतू (बाड़मेर). जिले के बायतू तहसील के माडपुरा बरवाला के 50 परिवारों के लिए 10 सालों से बंद आम रास्ते के खुलने से ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली है. जिसके बाद ग्रामीणों ने राजस्व मंत्री हरीश चौधरी की इस पहल पर उनका आभार जताया है.

दस सालों से बंद आम रास्ता खुला

दरअसल माडपुरा बरवाला ग्राम पंचायत के डूडीयो की बस्ती से सियागो की ढाणी से राजस्व गांव मुख्यालय तक जाने वाला रास्ता पिछले दस सालों से बंद पड़ा था. जिससे गांव के ग्रामीणों एवं राहगीरों को बड़ी परेशानी झेलनी पडती थी. अब राजस्व मंत्री हरीश चौधरी के द्वारा रास्ता खुलने से राहगीरों का अलग से भटक कर रास्ता तय करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

पढ़ेंः डुप्लीकेट ID बनाकर सैकड़ों फर्जी प्रमाण पत्र जारी...मामला दर्ज

सियागो की ढाणी की पचास घरों की आबादी यह रास्ता बंद होने के कारण एक तरह से कैद हो गई थी. जिससे इन ढाणियों तक चौपहिया वाहनों का आवागमन बंद सा था. सियागो की ढाणी के इन वाशिंदों ने यह रास्ता खुलवाने के लिए विगत दस सालों में कई जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों के चक्कर काटे. जिसके बाद नवम्बर 2018 में मामला कोर्ट में पहुंच गया. वहीं विप्रार्थी ने रास्ता खोलने पर रोक लगाने के उद्देश्य से कोर्ट से स्टे ले लिया.

राजस्व मंत्री से मिले ग्रामीण-

माडपुरा बरवाला में डूडीयो की बस्ती से सियागो की ढाणी तक रास्ता खुलवाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने गत दिनों पहले राजस्व मंत्री हरीश चौधरी से मुलाकात कर अपनी समस्या सुनाई थी. तब राजस्व मंत्री ने पूरे प्रकरण की जानकारी लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया और 20 जुलाई को कोर्ट स्टे हटने के बाद बायतु उपखंड अधिकारी और तहसीलदार ने रास्ता खुलवाने के मामले में तत्परता दिखाई. राजस्व मंत्री के निर्दशानुसार 23 जुलाई को इस चालू रास्ते को आम रास्ते के रूप में सरकारी रिकार्ड में अंकन करने की कार्रवाई प्रारंभ की.

पढ़ेंः डिकॉय ऑपरेशन: दलालों को संरक्षण देने वाले कई पुलिसकर्मियों को स्थानांतरित कर दूसरी रेंज में लगाया गया

प्रशासन ने समझाइश के साथ खुलवाया रास्ता-

बायतु उपखंड अधिकारी विवेक व्यास द्वारा रास्ता खोलने का आदेश देने के बाद बायतु तहसीलदार साजनराम मय जाब्ता मौके पर पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों के सहयोग और समझाइश के बाद तीन किमी. तक यह रास्ता पूरी तरह से खुलवा दिया गया.

ग्रामीणों को मिली नई सौगात-

वर्षों पुराने बंद पड़े इस रास्ते के खुल जाने से ग्रामीणों को नई सौगात मिली है. ग्रामीण उदाराम सियाग और रावता राम कड़वासरा ने कहा कि वर्षों पुराने इस रास्ते के खुल जाने से अब हमारे आने-जाने के लिए बड़ी ही सहुलियत हो गई है.

पढ़ेंः WEATHER UPDATE: राजस्थान के कई हिस्सों में 28 जुलाई के बाद भारी बारिश की संभावना

कोशलाराम सियाग ने बताया कि यह आम रास्ता खुल जाने से अब चौपहिया वाहनों की आवाजाही स्कूल और घरों तक फिर से शुरू हो पायेगी. उल्लेखनीय है कि गांव के ग्रामीणों ने समस्या का हल निकालने पर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी का आभार जताया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.