बाड़मेर. रेलवे महिला कर्मचारी को फोन पर परेशान करने के मामले में रेलवे पुलिस ने एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. 1 दिसंबर 2023 को रेलवे की एक महिला कर्मचारी ने जीआरपी थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि उसे और उसके पति को एक बदमाश अलग-अलग नंबरों से अश्लील मैसेज और फोन के जरिए परेशान कर रहा है. जीआरपी पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज किया और जांच शुरू की. जीआरपी थानाधिकारी भंवरलाल ने बताया कि मामले की जांच के लिए दो टीम गठित की गई. टीम ने तकनीक की सहायता से आरोपी चैन सिंह राजपुरोहित को जैसलमेर से गिरफ्तार किया है.
दूसरी महिलाओं को भी कर रहा था परेशान : पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी कई महिलाओं को परेशान कर रहा था, लेकिन लोकलज्जा के डर से महिलाओं ने पुलिस में शिकायत नहीं की. पुलिस ने कॉल डिटेल के आधार पर उन महिलाओं से संपर्क किया, लेकिन कोई खुलकर कुछ बताने को तैयार नहीं हुईं. एक महिला से पूछताछ के दौरान पुलिस को आरोपी के बारे में अहम सुराग हाथ लगे थे.
महिला पुलिस की मदद से आरोपी को जाल में फंसाया : पुलिस के अनुसार शातिर बदमाश मजदूरों के सिम कार्ड चुराकर महिलाओं को परेशान करता था. वह हर दो-तीन दिन के बाद सिम को बदल रहा था, जिसके चलते पुलिस को आरोपी तक पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस ने आरोपी को दबोचने के लिए एक महिला पुलिसकर्मी की मदद ली. महिला पुलिसकर्मी ने आरोपी को फोन पर अपनी बातों के जाल में फंसाया और फिर पुलिस ने उसकी लोकेशन के आधार पर जैसलमेर से उसे धर दबोचा.
5वीं पास फिर भी शातिर बदमाश : आरोपी चैन सिंह ने महज 5 तक ही पढ़ाई की है, लेकिन इसके बावजूद वह बहुत शातिर है. आरोपी रेलवे स्टेशन और अस्पताल के आसपास ही घूमता था. बुजुर्ग महिलाओं की मदद के बहाने उनसे घर की महिलाओं के बारे में जानकारी जुटाता था और फिर उन महिलाओं को फोन पर परेशान करता, इसके बाद आरोपी सिम को तोड़कर फेंक देता था.
आरोपी पर 7 आपराधिक मामले दर्ज : पुलिस के अनुसार आरोपी चैन सिंह पर अलग-अलग थानों में चोरी सहित 7 आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बाड़मेर जिले में सियाणी में एक मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम देना कबूल किया है. फिलहाल जीआरपी पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है.