बाड़मेर. जिले के धनाऊ थाना इलाके में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जबरदस्त तरीके से झगड़ा हो गया और लाठी-डंडों से एक-दूसरे पर हमला कर दिया. हंगामे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. इस झगड़े में 5 लोग घायल हो गए, जिन्हें आसपास के लोगों ने अस्पताल में भर्ती करवाया. वहीं दो गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव जैसा माहौल बन गया. पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी जुटाई.
जिला अस्पताल में भर्ती घायल के परिजन गुलाम खान ने बताया कि दूसरे पक्ष के लोग प्लॉट पर अतिक्रमण कर नींव खोद रहे थे. उसे हम लोग कार्य रुकवाने गए थे, लेकिन वो लोग माने नहीं और झगड़ा करके हमारे 2 लोगों को घायल कर दिया. धनाऊ थानाधिकारी चैन प्रकाश ने बताया कि थाना क्षेत्र के मियो का तला गांव में भूखंड को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा है. बुधवार को एक पक्ष द्वारा भूखंड पर निर्माण कार्य करवाया जा रहा था.
पढ़ें: Nagaur Crime : मवेशी चराने को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प, 13 जख्मी, 5 की स्थिति नाजुक
इस बात को लेकर दोनों पक्षों में झड़प हुई. 5 लोगों को चोटे आई हैं. दोनों पक्षों की ओर से रिपोर्ट मिली है, जिसके आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. इस मामले की जांच सीओ चौहटन द्वारा की जा रही है. बता दें कि जमीनी विवाद को लेकर दो समुदाय के लोगों के बीच जबरदस्त तरीके से टकराव हो गया. जिसके बाद इलाके में तनाव जैसी स्थिति बन गई. जिसको देखते हुए पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे. मौके पर पुलिस का जाब्ता तैनात किया गया है. फिलहाल शांति व्यवस्था कायम है.