सिवाना (बाड़मेर). जिले के सिवाना क्षेत्र के देवड़ा गांव से मंगला गांव की ओर से जाने वाले सड़क मार्ग पर तेज रफ्तार से दौड़ रहे बजरी से भरे डंपर ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया, जिसकी वजह से बाइक पर सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
मिली जानकारी के अनुसार देवड़ा गांव के तीन मजदूर बाइक पर सवार होकर मांगला गांव मजदूरी के लिए जा रहे थे, तभी सामने से बजरी से भरे तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही बाइक सवार प्रकाश तीरगर निवासी देवड़ा की मौत हो गई, वहीं दो अन्य व्यक्ति खीमाराम और रमेश निवासी देवड़ा गम्भीर रूप से घायल हो गए. घायलों को समदड़ी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जोधपुर के लिए रेफर कर दिया गया.
यह भी पढ़ेंः अंधा विश्वास : कोटा में श्मशान घाट से अस्थियां चोरी, बच्चे के शव से भी छेड़खानी
वहीं, घटना के बाद से समदड़ी पुलिस मौके पर पहुंची तो ग्रामीणों ने रास्ता बंद कर दिया और बजरी से भरे डंपर को मौके पर ही रोक दिया. बता दें, इसी रास्ते से लूनी नदी में से लंबे समय से अवैध रूप से बजरी का खनन किया जा रहा है. ग्रामीणों की ओर से बार-बार शिकायत के बावजूद भी बजरी माफिया पर कोई कठोर कार्रवाई नहीं हो रही है.