बाड़मेर. जिले में बंद मकान का ताला तोड़कर चोरों ने सोने-चांदी के आभूषण और नकदी समेत लाखों के माल पर हाथ साफ कर (Gold and silver ornaments theft in Barmer) दिया. ताला टूटा देख आसपास के लोगों ने मकान मालिक व पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
कोतवाली थाने के सब इंस्पेक्टर चैन प्रकाश ने बताया कि कृष्णा नगर बेरियो का वास में महेश कुमार सोनी के दो मंजिला घर में चोरी की सूचना मिली थी. स्पेशल पुलिस टीम, साइबर व एफएसएल की टीमें मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. उन्होंने बताया कि मकान मालिक परिवार सहित बाहर गया हुया था. बुधवार रात चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस के अनुसार मकान मालिक का दावा है कि 10 से 15 तोला सोना, 700 से 800 ग्राम चांदी और नकदी को चोर चुरा ले गए.
पढ़ें: दिनदहाड़े चोरी का मामला, बड़ा भाई ही निकला चोर, 22 लाख रुपये का माल बरामद
चोर घर का मुख्य द्वार फांद कर अंदर घुसे और लोहे के सरिये से ताले तोड़कर घर में घुस गए. पीड़ित मकान मालिक के भाई ने बताया कि घर में बनी गेहूं की कोठी में रखे 1.50 लाख रुपए भी चोरों ने उड़ा लिए. सीसीटीवी फुटेज में 3 संदिग्ध लड़कों की तस्वीरें कैद हुई हैं. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सारे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. पुलिस ने अपने स्तर पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पीड़ित मकान मालिक के बाड़मेर पहुंचने पर उनकी रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज किया जाएगा.