बालोतरा (बाड़मेर). उतर पश्चिम रेल्वे जयपुर के महाप्रबंधक आनंद प्रकाश सोमवार को बालोतरा पहुंचे. जहां उन्होंने रेलवे स्टेशनों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही लोगों की समस्याएं भी सुनी. वहीं महाप्रबंधक के दौरे से पूर्व बालोतरा रेलवे स्टेशन की साफ-सफाई और रंग रोगन कर विशेष रूप से सजाया गया था.
इस दौरान विभिन्न संगठनों ने ज्ञापन सौंपते हुए उतर पश्चिम रेल्वे जयपुर के मुख्य प्रबंधक से मुलाकात कर बालोतरा स्टेशन की अनेक मांगों को अवगत करवाया. ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में प्रकाश ने कहा कि निरीक्षण के दौरान कुछ व्यवस्था अच्छी देखने को मिली,तो वहीं कुछ चिंताजनक थी.जिनका सुधार किया जाएगा. वहीं लम्बी दूरी की रेलगाड़ी को लेकर आमजन द्वारा पत्र भी सौंपे गए है.
पढ़ेंः काले रंग के ताने से तंग महिला ने की खुदकुशी की कोशिश, ससुराल पक्ष पर लगाए गंभीर आरोप
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने भी मुलाकात कर बाड़मेर से ट्रेन को संचालित करने की बात कही है. जहां प्रकाश ने कहा कि विभाग द्वारा इसमें कार्य किया जा रहा है. वहीं जल्द ही बाड़मेर से हावड़ा और मुंबई के लिए रेल सुविधा मिल सकती है. रेलवे महाप्रबंधक के दौरे के दौरान बालोतरा रेलवे स्टेशन पर आमजन और स्थानीय नेताओं की ओर से पत्र सौंपे गए. जिनमें बालोतरा में निर्माणाधीन ओवरब्रिज में रेल्वे की अनुमान शीघ्र दिलाने की बात कही.
उन्होंने बताया कि शहर में ओवरब्रिज निर्माण के कारण मार्ग बंद रहता है. जिससे आमजन परेशान हो रहा है. जिसके लिए प्लेट फार्म नम्बर 2 पर टिकट खिड़की, बालोतरा में वाशिंग सेंटर, जोधपुर में रुकने वाली ट्रेनों को बालोतरा तक बढ़ाने, स्टेशन पर कोच गाइडेंस पोल लगवाने और शास्त्री कॉलोनी से समदड़ी रोड़ तक फुट ओवरब्रिज बनाने की मांग की है. जिनको पूरा करवाने का मुख्य प्रबंधक ने आश्वासन दिया.