बाड़मेर. प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे दो दिवसीय दौरे पर बाड़मेर में हैं. इस दौरान उन्होंने विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में शिरकत की. साथ ही उन्होंने टिड्डी प्रभावित इलाकों का दौरा कर किसानों से मुलाकात की और टिड्डी के वर्तमान हालातों के बारे में जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा.
वसुंधरा राजे ने गुरुवार को टिड्डी को लेकर एक निजी होटल में प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि प्रदेश में टिड्डी से इतनी बड़ी तबाही पहली बार हुई है. इस तबाही पर राज्य सरकार राहत देने में नाकाम रही है. उन्होंने कहा कि यह सब कुछ लंबे समय से हो रहा था, लेकिन राज्य सरकार की नींद नहीं खुली और सरकार की कोई तैयारी नहीं थी और इसके कारण यह हालात हुए हैं.
पढ़ें- सर्दियों में टिड्डियां जमीन पर नहीं बैठतीं...इसलिए हवाई छिड़काव की जरूरतः टिड्डी नियंत्रण विभाग
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे समय में भी ओलावृष्टि हुई थी, उस समय हमने किसानों को तत्काल राहत दी थी. लेकिन टिड्डी से हुए नुकसान में गहलोत सरकार ने अब तक प्रभावित किसानों को राहत नहीं दे पाई है. उन्होंने कहा कि इस मामले में अब विधायकों और प्रधानमंत्री से मिलकर राहत दिलाने की कोशिश करेंगे क्योंकि फिर से टिड्डियों का अटैक हो सकता है.
उन्होंने कहा कि अब राजनीति से ऊपर उठकर किसानों की मदद करनी चाहिए. वसुंधरा राजे ने कहा कि जिन किसानों ने टिड्डी पर स्प्रे किया था, उन्हें अभी तक ट्रैक्टर और डीजल का किराया तक नहीं मिला है. किसन दोहरी मार झेल रहे हैं. उन्होंने कहा कि टिड्डी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने के लिए भी प्रयास किया जाना चाहिए. इस दौरान पूर्व मंत्री यूनूस खान, विधायक हमीर सिंह भायल, भाजपा जिला अध्यक्ष आदुराम मेघवाल सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.