बाड़मेर. बायतु थाना अंतर्गत बीते दो दिन पहले गैंग रेप का मामला सामने आया है. नाबालिग घर में सो रही थी, तभी 3 मई को रात करीब 1 बजे तीन चार लोगों ने बहला-फुसलाकर घर से बुलाया और अपहरण कर लिया. इसके बाद नाबालिग को कमरे में बंदकर गैंग रेप किया.
जानकारी के अनुसार, दो लोग नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले गए थे और नाबालिग के साथ गैंग रेप की घटना को अंजाम दिए. साथ ही अश्लील फोटो और वायरल किए जाने की धमकी बार-बार दी. शादी का दबाव बनाया और शादी नहीं की तो फोटो और रिकॉर्डिंग वायरल कर दी जाएगी. इसी रात 4 बजे आरोपी नाबालिग को कमरे में छोड़कर भाग गए.
यह भी पढ़ें: शर्मसार! दीवार कूदकर घर में घुसे युवक ने आंगन में सो रही महिला से किया रेप
दुष्कर्म के बाद बालिका जबरदस्त तरीके से चिल्लाई, उसके बाद घर वाले को पूरी दास्तान सुनाई. इस पर आरोपियों ने काफी समय तक नाबालिक को परेशान किया और यहां तक कि भगा ले जाने की धमकी भी दी गई. आखिर पीड़िता ने अपने परिवार के साथ आकर पुलिस में मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.