बाड़मेर. राजस्थान बास्केटबॉल लीग-2 में बाड़मेर के चार खिलाड़ियों का चयन हुआ है. जिला बास्केटबॉल संघ बाड़मेर के सचिव गेमरसिंह सोढ़ा ने बताया कि भीलवाड़ा में राजस्थान बास्केटबॉल लीग-2 बालक और बालिका का आयोजन किया जा रहा है. राजस्थान बास्केटबॉल लीग में राजस्थान और अन्य राज्यों, नेपाल के उत्कृष्ट खिलाड़ियों का चयन कर विभिन्न छह टीम आपस में प्रतिस्पर्धा कर रही हैं.
राजस्थान बास्केटबॉल लीग-2 का प्रतियोगिता का समापान और फाइनल 21 मार्च को आयोजित होगा. बाड़मेर जिले के तीन बालक कमल राजपुरोहित, धर्मेन्द्र सिंह, दिलीपसिंह और एक बालिका शिवांगी राठौड़ उक्त प्रतियोगिता हेतु ट्रायल में उपस्थित हुई थी. जिसमें चारों खिलाड़ियों का चयन कर कमल राजपुरोहित मेवाड़ लायंस, धर्मेन्द्रसिंह मारवाड़ा राईनोज और दिलीपसिंह बांगड़ बुल्स से खेल रहे हैं. साथ ही बालिका वर्ग में शिवांगी राठौड़ मेवाड़ क्वींस टीम से भाग ले रही हैं.
यह भी पढ़ें. भालुओं को भा रहा होटल का खाना! उदयपुर के वैज्ञानिकों ने शोध में किये चौंकाने वाले खुलासे
उक्त प्रतियोगिता में बाड़मेर के चारों खिलाड़ियों का चयन होने पर जिला बास्केटबॉल संघ बाड़मेर के पदाधिकारियों और वरिष्ठ खिलाड़ियों ने उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने वाले चारों खिलाड़ियों का शुभ कामनाएं प्रेषित की है. यह लीग राजस्थान की सबसे अच्छे खिलाड़ियों को तराशने का अच्छा अवसर प्रदान करती है. जिसमें बाड़मेर के चारों खिलाड़ियों का चयन होना, जिला बास्केटबॉल संघ बाड़मेर के लिए गर्व की बात है.