सिवाना (बाड़मेर). सिवाना उपखंड के समदड़ी रेलवे स्टेशन पर शनिवार की दोपहर पुलिस ने जुआ खेलते 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 64050 रुपए भी बरामद किए हैं. पुलिस को मुखबिर से जुआ खेलने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जुआरियों को धर दबोचा.
पढ़ें: अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई, 8 डंपर और 2 मशीन जब्त
समदड़ी पुलिस की तरफ से लोकल एवं स्पेशल एक्ट के तहत कई कार्रवाई की जा रही हैं. शनिवार को दोपहर 2 बजे थानाधिकारी मीठाराम चौहान को मुखबिर से सूचना मिली की समदड़ी रेलवे स्टेशन चौराया के पास रेलवे क्वाटरों के पीछे सार्वजनिक जगह पर कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं. सूचना पर पुलिस ने टीम बनाई और मौके पर दबिश दी. मौके से पुलिस ने जुआ खेलते मितल कुमार, गोबर राम किया. जिनके पास से पुलिस ने ताश की पत्तियां और 9320 रुपए बरामद किए.
वहीं एक ओर कार्रवाई में पुलिस की टीम ने जुआ खेलते सोनु पंजाबी उर्फ प्रकाश बोहरा, पुनमाराम को जुआ खेलते गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपियों के पास से 54730 रुपए बरामद किए. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई
बालोतरा में एक खेत में हो रहे मिट्टी के अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए 8 डंपर और दो मशीन को जब्त किया है. प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद अवैध खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया. प्रशासन द्वारा जब्त किए गए वाहनों को बालोतरा चौकी में खड़ा करवाया गया है.