दौसा. प्रदेश के 19 जिलों में मंगलवार को एक साथ नर्सिंग महाविद्यालयों का शिलान्यास किया गया. दौसा के लालसोट में भी राजकीय (Nursing colleges in 19 districts of Rajasthan) नर्सिंग महाविद्यालय का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्चुअल शिलान्यास किया. इस अवसर पर लालसोट में आयोजित कार्यक्रम में चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा, जिला प्रमुख हीरालाल सैनी व कलेक्टर कमर चौधरी मौजूद रहे.
इस अवसर पर चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि प्रदेश में बजट में की गई घोषणाओं को पूरा किया (Foundation stone of nursing colleges) जा रहा है. बजट के दौरान प्रदेश के प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज और नर्सिंग कॉलेज खोलने की घोषणा की गई थी. ऐसे में आज एक साथ 19 जिलों में नर्सिंग कॉलेज का शिलान्यास किया गया है. उन्होंने कहा कि यह नर्सिंग कॉलेज इसी सत्र में शुरू हो जाएंगे.
चिकित्सा मंत्री ने कहा कि राजस्थान मेडिकल के क्षेत्र में एक मॉडल स्टेट बन चुका है. देश के किसी भी राज्य में 10 लाख रुपए तक का इलाज फ्री नहीं है. चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि हाल ही में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मानगढ़ में आए थे तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चिरंजीवी योजना को पूरे देश में लागू करने की मांग रखी थी. ऐसे में यदि यह योजना पूरे देश में लागू होती है तो निश्चित रूप से देश के लोगों को बड़ा फायदा होगा.
पढ़ें. प्रदेश के 4 मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण स्थगित, 14 अक्टूबर को प्रस्तावित था लोकार्पण
प्रतापगढ़ में बीएससी नर्सिंग कॉलेज का शुभारंभ : जिला मुख्यालय पर 21 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले बीएससी नर्सिंग कॉलेज और छात्रावास का मंगलवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्चुअली शुभारंभ किया. इस मौके पर जिले के प्रभारी मंत्री मुरारीलाल मीणा, जिला प्रमुख इंदिरा मीणा भी मौजूद रहे. यह कॉलेज भवन 1 साल में बनकर तैयार हो जाएगा.
एक दिवसीय प्रवास पर प्रतापगढ़ पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री मुरारीलाल मीणा ने नर्सिंग कॉलेज एवं छात्रावास भवन के शिलान्यास कार्यक्रम में शिरकत की. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्चुअली कॉलेज की आधारशिला रखी. शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री मुरारीलाल मीणा ने कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतरीन काम कर रही है. प्रतापगढ़ के जिला चिकित्सालय में भी सरकार की ओर से कई आधुनिक सुविधाएं प्रदान की गई हैं. पिछले 4 वर्षों में जिले को 5 नए कॉलेज मिले हैं.
धौलपुर में छात्रा ने दी रंगारंग प्रस्तुति : मंगलवार को सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पाली से धौलपुर समेत जिलों में 19 नर्सिंग राजकीय महाविद्यालयों का वर्चुअल उद्घाटन किया. धौलपुर जिला मुख्यालय के गांधी पार्क में हुए वर्चुअल उद्घाटन में कार्यक्रम के दौरान आपत्तिजनक गानों पर नर्सिंग की छात्रा ने ठुमके लगाए. इस दौरान क्षेत्रीय विधायक शोभारानी कुशवाह, जिला कलेक्टर अनिल कुमार अग्रवाल, एसपी धर्मेंद्र सिंह समेत तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे.