ETV Bharat / state

बाड़मेर : देश के पहला कास्टिक रिकवरी प्लांट का हुआ शिलान्यास, बिठूजा में बन रहा है ये प्लांट

author img

By

Published : Jan 31, 2021, 8:19 PM IST

बाड़मेर के बालोतरा में रविवार को देश के पहले कॉमन कास्टिक रिकवरी प्लांट का लोकापर्ण समारोह आयोजित किया गया. साथ ही बिठूजा सीईटीपी यंत्र का अपग्रेडेशन का लोकार्पण भी किया गया. करीब 7.2 करोड़ की लागत से बनने जा रहे संयंत्र से कास्टिक को रिसाईकल कर पुनः उपयोग में लिया जाएगा.

बाड़मेर की ताजा हिंदी खबरें, कॉमन कास्टिक रिकवरी प्लांट का शिलान्यास , Common caustic recovery plant
देश के पहला कास्टिक रिकवरी प्लांट का हुआ शिलान्यास

बालोतरा (बाड़मेर). जिले के बालोतरा में देश का पहले कॉमन कास्टिक रिकवरी प्लांट बनने जा रहा है. इसी को लेकर रविवार को समारोहपूर्वक देश के पहले कॉमन कास्टिक रिकवरी प्लांट का शिलान्यास पचपदरा विधायक मदन प्रजापत की ओर से किया गया. इसके साथ ही बिठूजा सीईटीपी यंत्र का अपग्रेडेशन का लोकार्पण भी किया गया. करीब 7.2 करोड़ की लागत से बनने जा रहे संयंत्र से कास्टिक को रिसाईकल कर पुनः उपयोग में लिया जाएगा.

बिठूजा सीईटीपी प्लांट में आयोजित समारोह में विधायक मदन प्रजापत ने कहा कि इस प्लांट के लगने के बाद बिठूजा कपड़ा धुपाई उद्योग को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि प्लांट के लगने से बालोतरा कपड़ा उद्योग को पर्यावरण और प्रदूषण के संतुलन में मदद मिलेगी. इसके साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार भी बढ़ावा मिलेगा.

सीईटीपी अध्यक्ष सुभाष मेहता ने कहा कि ट्रस्ट के प्रयास एक महीने बाद देखने को मिलेंगे की जो RO प्रोजेक्ट केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से बन रहा है वो 15 से 28 फरवरी तक लगभग शुरू हो जाएगा. जैसे ही वो शुरू हो जाता है तो बालोतरा के पानी की वजह से थोड़ा बहुत प्रदूषण दूषित होता है वो नहीं होगा.

पढ़ें- बाड़मेर में फिर चला पीला पंजा, सरकारी भूमि अतिक्रमण मुक्त

इस प्लांट के साथ बालोतरा सीईटीपी के RO प्लांट का कार्य भी तेजी से जारी है. जल्द ही केंद्र और राज्य सरकार की इस सौगात का भी उद्घाटन किया जाएगा. जिससे प्रदूषण की समस्या के पूरी तरह निजात मिलेगी और कपड़ा उद्योग को नई ऊर्जा मिलेगी.

गौरतलब है कि इस परियोजना के लिए पर्यावरण विभाग की ओर से साल 2017-18 के बजट में बाड़मेर जिले के बीठूजा क्षेत्र में स्थित धुपाई की औद्योगिक इकाइयों से निकलने वाले अपशिष्ट से कास्टिक की रिकवरी के लिए पायलट स्तर पर संयंत्र की स्थापना किए जाने की घोषणा की गई थी. इस प्रकार का संयुक्त रूप से कॉमन कास्टिक रिकवरी संयंत्र की यह परियोजना पायलट स्तर पर पूरे देश में पहली परियोजना है.

बालोतरा (बाड़मेर). जिले के बालोतरा में देश का पहले कॉमन कास्टिक रिकवरी प्लांट बनने जा रहा है. इसी को लेकर रविवार को समारोहपूर्वक देश के पहले कॉमन कास्टिक रिकवरी प्लांट का शिलान्यास पचपदरा विधायक मदन प्रजापत की ओर से किया गया. इसके साथ ही बिठूजा सीईटीपी यंत्र का अपग्रेडेशन का लोकार्पण भी किया गया. करीब 7.2 करोड़ की लागत से बनने जा रहे संयंत्र से कास्टिक को रिसाईकल कर पुनः उपयोग में लिया जाएगा.

बिठूजा सीईटीपी प्लांट में आयोजित समारोह में विधायक मदन प्रजापत ने कहा कि इस प्लांट के लगने के बाद बिठूजा कपड़ा धुपाई उद्योग को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि प्लांट के लगने से बालोतरा कपड़ा उद्योग को पर्यावरण और प्रदूषण के संतुलन में मदद मिलेगी. इसके साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार भी बढ़ावा मिलेगा.

सीईटीपी अध्यक्ष सुभाष मेहता ने कहा कि ट्रस्ट के प्रयास एक महीने बाद देखने को मिलेंगे की जो RO प्रोजेक्ट केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से बन रहा है वो 15 से 28 फरवरी तक लगभग शुरू हो जाएगा. जैसे ही वो शुरू हो जाता है तो बालोतरा के पानी की वजह से थोड़ा बहुत प्रदूषण दूषित होता है वो नहीं होगा.

पढ़ें- बाड़मेर में फिर चला पीला पंजा, सरकारी भूमि अतिक्रमण मुक्त

इस प्लांट के साथ बालोतरा सीईटीपी के RO प्लांट का कार्य भी तेजी से जारी है. जल्द ही केंद्र और राज्य सरकार की इस सौगात का भी उद्घाटन किया जाएगा. जिससे प्रदूषण की समस्या के पूरी तरह निजात मिलेगी और कपड़ा उद्योग को नई ऊर्जा मिलेगी.

गौरतलब है कि इस परियोजना के लिए पर्यावरण विभाग की ओर से साल 2017-18 के बजट में बाड़मेर जिले के बीठूजा क्षेत्र में स्थित धुपाई की औद्योगिक इकाइयों से निकलने वाले अपशिष्ट से कास्टिक की रिकवरी के लिए पायलट स्तर पर संयंत्र की स्थापना किए जाने की घोषणा की गई थी. इस प्रकार का संयुक्त रूप से कॉमन कास्टिक रिकवरी संयंत्र की यह परियोजना पायलट स्तर पर पूरे देश में पहली परियोजना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.