ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी बोले कांग्रेस का होगा सफाया, नहीं कर पाएगी 10 का आंकड़ा पार, BJP की बनेगी सरकार - भाटी बोले कांग्रेस नहीं कर पाएगी 10 का आंकड़ा पार

बीकानेर के कद्दावर नेता तथा पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी की बीजेपी में घर वापसी के बाद रविवार को बाड़मेर के प्रवास पर पहुंचे. यहां मीडिया से बातचीत में भाटी ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही दावा किया कि कांग्रेस 10 का आंकड़ा पार नहीं कर पाएगी और भाजपा निश्चित तौर पर सरकार बनाएगी. इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी.

पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी
पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 1, 2023, 9:36 PM IST

Updated : Oct 1, 2023, 10:55 PM IST

पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी बोले

बाड़मेर. बीकानेर के कद्दावर नेता तथा पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी की बीजेपी में घर वापसी के बाद रविवार को बाड़मेर के प्रवास पर पहुंचे. देवी सिंह भाटी 02 अक्टूबर को बाड़मेर में भामाशाह स्व. तनसिंह चौहान के श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं. बाड़मेर प्रवास में मीडिया से बातचीत में पूर्व मंत्री भाटी ने बीजेपी में घर वापसी को लेकर कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले थोड़ा हमारा (केंद्रीय अर्जुनराम मेघवाल से) आपस में मतभेद था कुछ मुद्दे उठाए थे. जिसके बाद मैं पार्टी से अलग हो गया था. भाटी ने कहा कि बीकानेर सांसद केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल से भी मेरी बातचीत हो गई है और पार्टी के वरिष्ठ केंद्रीय नेतृत्व ने भी आश्वस्त किया कि आगे से ऐसी बात नहीं होगी. इसके बाद दोबारा सदस्यता ली.

भाटी ने कहा कि भाजपा ज्वाइन करने के बाद से विभिन्न जिलों में जाना हुआ. लोगों ने जगह-जगह उनका स्वागत किया. मानो हमारा कार्यकर्ता बहुत ज्यादा प्रफुल्लित, उत्साहित और रिचार्ज है. इससे मुझे लगता है कि निश्चित तौर पर घर परिवार में शादी में रूठे हुए भाई जब एक जाजम पर आ जाते हैं तो अच्छा वातावरण बनता है.

पढ़ें तीसरा मोर्चा तैयार करने में जुटे देवी सिंह भाटी, कहा- वसुंधरा को किनारे करके नए चेहरे ला रहे, जिन्हें कोई नहीं जानता

वसुंधरा राजे के सवाल पर ये बोले : पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को महत्व नहीं मिलने और थर्ड फ्रंट बनाने के सवाल पर देवी सिंह भाटी ने कहा कि यह मुद्दा था पर केंद्र ने यह तय कर लिया है कि किसी भी राज्य में जहां विधानसभा चुनाव हो रहे हैं वहां एक चेहरा कहीं भी सामने नहीं होगा. उसी हिसाब से मुझे लग रहा है कि राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश चाहे अन्य जगह एक चेहरा सामने नहीं होगा. भाटी ने कहा कि मुझे दिखा और महसूस हुआ कि वसुंधरा राजे की पूर्व में अभी जो बैठके हुई है और आज जो बैठक हो रही है. उसमें उनका पूरा महत्व और योगदान लिया गया और चर्चा भी हुई है. ऐसे में लगता है अब उनको आगे भी हर तरीके से महत्व मिलेगा.

पढ़ें केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ले रहे थे बैठक, मीटिंग हॉल में घुस आए देवी सिंह भाटी...जानें फिर क्या हुआ

केजरीवाल ने फ्री में रेवड़ी बाटने का जमाना ला दिया : देवी सिंह भाटी ने कहा कि अब फ्री की रेवड़ी बांटने का जमाना केजरीवाल ने ला दिया है. जनता का पैसा और लूट करवाई जा रही है. मुफ्त का माल बाटो और लूट हो रही है. कांग्रेस सरकार पर तंज कसते हुए भाटी ने कहा कि कुर्सी और सत्ता बचानी है. इसलिए ना तो विधायकों को कुछ कह सकते हैं और न ही मंत्रियों को कह सकते हैं. प्रशासन और अधिकारियों को भी लूट की पूरी छूट मिली है.

पढ़ें भाजपा में वापसी के बाद देवी सिंह भाटी की वसुंधरा राजे से मुलाकात, निकाले जा रहे सियासी मायने

कांग्रेस 10 का आंकड़ा नहीं कर पाएगी पर : भाटी ने कहा कि पूरे राजस्थान में काफी जगह गया. हर जिले में यही शिकायत मिली की कोई भी हमारा छोटा-मोटा काम जैसे की किसी कागज की नकल लेनी हो तो वह भी बिना पैसे के नहीं मिलती. इतनी भारी भ्रष्टाचार और लूट मची हुई है. उसी का परिणाम यह कि कांग्रेस का सफाया होगा. भाटी ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि कांग्रेस 10 से ज्यादा आंकड़ा पार नहीं कर पाएगी और भाजपा की सरकार निश्चित तौर पर बनेगी.

पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी बोले

बाड़मेर. बीकानेर के कद्दावर नेता तथा पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी की बीजेपी में घर वापसी के बाद रविवार को बाड़मेर के प्रवास पर पहुंचे. देवी सिंह भाटी 02 अक्टूबर को बाड़मेर में भामाशाह स्व. तनसिंह चौहान के श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं. बाड़मेर प्रवास में मीडिया से बातचीत में पूर्व मंत्री भाटी ने बीजेपी में घर वापसी को लेकर कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले थोड़ा हमारा (केंद्रीय अर्जुनराम मेघवाल से) आपस में मतभेद था कुछ मुद्दे उठाए थे. जिसके बाद मैं पार्टी से अलग हो गया था. भाटी ने कहा कि बीकानेर सांसद केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल से भी मेरी बातचीत हो गई है और पार्टी के वरिष्ठ केंद्रीय नेतृत्व ने भी आश्वस्त किया कि आगे से ऐसी बात नहीं होगी. इसके बाद दोबारा सदस्यता ली.

भाटी ने कहा कि भाजपा ज्वाइन करने के बाद से विभिन्न जिलों में जाना हुआ. लोगों ने जगह-जगह उनका स्वागत किया. मानो हमारा कार्यकर्ता बहुत ज्यादा प्रफुल्लित, उत्साहित और रिचार्ज है. इससे मुझे लगता है कि निश्चित तौर पर घर परिवार में शादी में रूठे हुए भाई जब एक जाजम पर आ जाते हैं तो अच्छा वातावरण बनता है.

पढ़ें तीसरा मोर्चा तैयार करने में जुटे देवी सिंह भाटी, कहा- वसुंधरा को किनारे करके नए चेहरे ला रहे, जिन्हें कोई नहीं जानता

वसुंधरा राजे के सवाल पर ये बोले : पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को महत्व नहीं मिलने और थर्ड फ्रंट बनाने के सवाल पर देवी सिंह भाटी ने कहा कि यह मुद्दा था पर केंद्र ने यह तय कर लिया है कि किसी भी राज्य में जहां विधानसभा चुनाव हो रहे हैं वहां एक चेहरा कहीं भी सामने नहीं होगा. उसी हिसाब से मुझे लग रहा है कि राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश चाहे अन्य जगह एक चेहरा सामने नहीं होगा. भाटी ने कहा कि मुझे दिखा और महसूस हुआ कि वसुंधरा राजे की पूर्व में अभी जो बैठके हुई है और आज जो बैठक हो रही है. उसमें उनका पूरा महत्व और योगदान लिया गया और चर्चा भी हुई है. ऐसे में लगता है अब उनको आगे भी हर तरीके से महत्व मिलेगा.

पढ़ें केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ले रहे थे बैठक, मीटिंग हॉल में घुस आए देवी सिंह भाटी...जानें फिर क्या हुआ

केजरीवाल ने फ्री में रेवड़ी बाटने का जमाना ला दिया : देवी सिंह भाटी ने कहा कि अब फ्री की रेवड़ी बांटने का जमाना केजरीवाल ने ला दिया है. जनता का पैसा और लूट करवाई जा रही है. मुफ्त का माल बाटो और लूट हो रही है. कांग्रेस सरकार पर तंज कसते हुए भाटी ने कहा कि कुर्सी और सत्ता बचानी है. इसलिए ना तो विधायकों को कुछ कह सकते हैं और न ही मंत्रियों को कह सकते हैं. प्रशासन और अधिकारियों को भी लूट की पूरी छूट मिली है.

पढ़ें भाजपा में वापसी के बाद देवी सिंह भाटी की वसुंधरा राजे से मुलाकात, निकाले जा रहे सियासी मायने

कांग्रेस 10 का आंकड़ा नहीं कर पाएगी पर : भाटी ने कहा कि पूरे राजस्थान में काफी जगह गया. हर जिले में यही शिकायत मिली की कोई भी हमारा छोटा-मोटा काम जैसे की किसी कागज की नकल लेनी हो तो वह भी बिना पैसे के नहीं मिलती. इतनी भारी भ्रष्टाचार और लूट मची हुई है. उसी का परिणाम यह कि कांग्रेस का सफाया होगा. भाटी ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि कांग्रेस 10 से ज्यादा आंकड़ा पार नहीं कर पाएगी और भाजपा की सरकार निश्चित तौर पर बनेगी.

Last Updated : Oct 1, 2023, 10:55 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.