ETV Bharat / state

बाड़मेर में पंचायत समिति और जिला परिषद सदस्य के लिए पहले चरण का मतदान शुरू

प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच पंचायती राज संस्थानों के पंचायत और जिला परिषद सदस्य पद के लिए प्रथम चरण का चुनाव सुबह साढ़े सात बजे से शुरू हो गया है. बाड़मेर जिले में गड़रा, धनाऊ, चौहटन, रामसर, फागलिया पंचायत में मतदान हो रहा है. मतदान को लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह नजर आ रहा है. मतदान बूथों के आगे लंबी कतारें भी लगना शुरू हो गई है.

बाड़मेर में पंचायत समिति चुनाव, पंचायत समिति सदस्य चुनाव, Panchayat Samiti member election, District Council Member Election
पंचायती राज चुनाव के प्रथम चरण का मतदान शुरू
author img

By

Published : Nov 23, 2020, 12:39 PM IST

बाड़मेर. प्रदेश में पंचायती राज संस्थानों के पंचायत समिति एवं जिला परिषद सदस्य पद के लिए सोमवार को प्रथम चरण के मतदान शुरू हो गया है. पंचायत समिति ओर जिला परिषद सदस्यों के पहले चरण का चुनाव सुबह साढ़े सात बजे से शुरू हो गया है जो शाम 5 बजे तक चलेगा.

पंचायती राज चुनाव के प्रथम चरण का मतदान शुरू

बाड़मेर जिले में गड़रा, धनाऊ, चौहटन, रामसर, फागलिया पंचायत समितियों में मतदान हो रहा है. जहां 4 लाख 1 हजार 404 मतदाता जिला परिषद के 13 तथा पंचायत समिति के 95 सदस्यों को चुनने घर से निकलना शुरू हो गए हैं. जिले के ग्रामीण क्षेत्रो में काफी ठंड है, इसके बावजूद जिले के मतदाताओं में मतदान को काफी जोश देखा जा रहा है. वोटिंग के लिए लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. सुबह-सुबह ही मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की कतार देखने को मिली. इस बार कोरोना काल में ही पंचायत चुनाव कराए जा रहे हैं, इसलिए कोविड-19 की गाइड लाइन का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है.

ये पढ़ें: नागौर जिले के 4 पंचायत समितियों में मतदान शुरू, कोरोना गाइडलाइन की पालना अनिवार्य

मतदान करने पहुंचे मतदाताओं ने बताया कि मतदान को लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह है. ठंड होने के बावजूद भी ग्रामीण उत्साह के साथ मतदान बूथों पर मतदान करने के लिए पहुंच रहे हैं. इसके साथ ही कोरोना महामारी बचने के लिए मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना की जा रही है.

बता दें कि जिले में प्रथम चरण में गड़रा, रामसर, चौहटन, धनाऊ, फागलिया की 13 जिला परिषद सीटों पर 37 प्रत्याशी और 95 पंचायत समिति सदस्य सीटों पर 235 प्रत्याशी मैदान में है. चुनाव में भाजपा-कांग्रेस के अलावा थर्ड फ्रंट के रूप में पहली बार आरएलपी भी चुनाव मैदान में है.

बाड़मेर. प्रदेश में पंचायती राज संस्थानों के पंचायत समिति एवं जिला परिषद सदस्य पद के लिए सोमवार को प्रथम चरण के मतदान शुरू हो गया है. पंचायत समिति ओर जिला परिषद सदस्यों के पहले चरण का चुनाव सुबह साढ़े सात बजे से शुरू हो गया है जो शाम 5 बजे तक चलेगा.

पंचायती राज चुनाव के प्रथम चरण का मतदान शुरू

बाड़मेर जिले में गड़रा, धनाऊ, चौहटन, रामसर, फागलिया पंचायत समितियों में मतदान हो रहा है. जहां 4 लाख 1 हजार 404 मतदाता जिला परिषद के 13 तथा पंचायत समिति के 95 सदस्यों को चुनने घर से निकलना शुरू हो गए हैं. जिले के ग्रामीण क्षेत्रो में काफी ठंड है, इसके बावजूद जिले के मतदाताओं में मतदान को काफी जोश देखा जा रहा है. वोटिंग के लिए लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. सुबह-सुबह ही मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की कतार देखने को मिली. इस बार कोरोना काल में ही पंचायत चुनाव कराए जा रहे हैं, इसलिए कोविड-19 की गाइड लाइन का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है.

ये पढ़ें: नागौर जिले के 4 पंचायत समितियों में मतदान शुरू, कोरोना गाइडलाइन की पालना अनिवार्य

मतदान करने पहुंचे मतदाताओं ने बताया कि मतदान को लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह है. ठंड होने के बावजूद भी ग्रामीण उत्साह के साथ मतदान बूथों पर मतदान करने के लिए पहुंच रहे हैं. इसके साथ ही कोरोना महामारी बचने के लिए मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना की जा रही है.

बता दें कि जिले में प्रथम चरण में गड़रा, रामसर, चौहटन, धनाऊ, फागलिया की 13 जिला परिषद सीटों पर 37 प्रत्याशी और 95 पंचायत समिति सदस्य सीटों पर 235 प्रत्याशी मैदान में है. चुनाव में भाजपा-कांग्रेस के अलावा थर्ड फ्रंट के रूप में पहली बार आरएलपी भी चुनाव मैदान में है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.