बाड़मेर. प्रदेश में पंचायती राज संस्थानों के पंचायत समिति एवं जिला परिषद सदस्य पद के लिए सोमवार को प्रथम चरण के मतदान शुरू हो गया है. पंचायत समिति ओर जिला परिषद सदस्यों के पहले चरण का चुनाव सुबह साढ़े सात बजे से शुरू हो गया है जो शाम 5 बजे तक चलेगा.
बाड़मेर जिले में गड़रा, धनाऊ, चौहटन, रामसर, फागलिया पंचायत समितियों में मतदान हो रहा है. जहां 4 लाख 1 हजार 404 मतदाता जिला परिषद के 13 तथा पंचायत समिति के 95 सदस्यों को चुनने घर से निकलना शुरू हो गए हैं. जिले के ग्रामीण क्षेत्रो में काफी ठंड है, इसके बावजूद जिले के मतदाताओं में मतदान को काफी जोश देखा जा रहा है. वोटिंग के लिए लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. सुबह-सुबह ही मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की कतार देखने को मिली. इस बार कोरोना काल में ही पंचायत चुनाव कराए जा रहे हैं, इसलिए कोविड-19 की गाइड लाइन का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है.
ये पढ़ें: नागौर जिले के 4 पंचायत समितियों में मतदान शुरू, कोरोना गाइडलाइन की पालना अनिवार्य
मतदान करने पहुंचे मतदाताओं ने बताया कि मतदान को लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह है. ठंड होने के बावजूद भी ग्रामीण उत्साह के साथ मतदान बूथों पर मतदान करने के लिए पहुंच रहे हैं. इसके साथ ही कोरोना महामारी बचने के लिए मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना की जा रही है.
बता दें कि जिले में प्रथम चरण में गड़रा, रामसर, चौहटन, धनाऊ, फागलिया की 13 जिला परिषद सीटों पर 37 प्रत्याशी और 95 पंचायत समिति सदस्य सीटों पर 235 प्रत्याशी मैदान में है. चुनाव में भाजपा-कांग्रेस के अलावा थर्ड फ्रंट के रूप में पहली बार आरएलपी भी चुनाव मैदान में है.