समदड़ी (बाड़मेर). समदड़ी क्षेत्र में खेजड़ियाली गांव में गुरुवार को एक युवक पर देसी पिस्टल से फायरिंग (Firing on Man in Barmer) करने का मामला सामने आया है. गोली युवक के घुटने के आर-पार हो गई है.
समदड़ी पुलिस थाना के एएसआई चेलाराम कटारिया ने बताया कि गणपत सिंह पुत्र दलपत सिंह (45) निवासी खेजड़ियाली खेत में काम कर लौट रहा था. उसी समय जीतू राम पुत्र चोथाराम निवासी खेजड़ियाली ने गणपत सिंह पर फायरिंग कर दी. घटना में गोली गणपत के घुटने के आर पार हुई है. वहीं पीड़ित के चिलाने पर आरोपी मौके से भाग गए.
पढ़ें. Dholpur: जमीनी विवाद को लेकर अधेड़ को मारी गोली, हमलावर फरार
घटना की सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और गम्भीर हालत में गणपत को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र समदड़ी लाया गया. यहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जोधपुर रेफर किया गया है. सूचना पर समदड़ी पुलिस मय जाप्ता मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. वारदात को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है. हालांकि इस मामले को लेकर अभी तक पुलिस थाने में कोई रिपोर्ट पेश नहीं की गई है.