बाड़मेर. शहर की नेहरू नगर स्थित एक मकान में अचानक की आग (fire caught in house) लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि चारों तरफ हड़कंप मच गया. मकान के अंदर भारी मात्रा में घी डिब्बे होने के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया. फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
जानकारी के अनुसार 2010 स्वास्थ्य विभाग ने नकली घी को लेकर छापेमारी की थी. सैंपल नकली पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग में गोदाम से हटाकर नेहरू नगर निवासी लालाराम के गोदाम में तकरीबन 300 घी के डिब्बे पीछे रखवा दिए थे. जिसकी अनुमानित लागत 8 लाख रुपए बताई जा रही है. अभी यह पूरा प्रकरण कोर्ट में चल रहा है.
यह भी पढ़ें. जयपुर में लग्जरी कार को गधे से खिंचवाकर निकाला जुलूस, जानें क्यों
मकान मालिक के अनुसार शनिवार को शार्ट सर्किट की वजह से अचानक आग लग गई. जिसके बाद आसपास के लोगों की मदद से फायर ब्रिगेड बुलाकर काबू पाया गया. मकान के अंदर घी डिब्बे भी रखे हुए थे. इस पूरे मामले में फूड इंस्पेक्टर भूराराम के बताया कि 2010 फर्जी घी के मामले में यह स्टॉक किया गया था. हमने कोर्ट में चालान पेश कर दिया है. मामला कोर्ट में चल रहा है.
सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर करीब 2 घंटे में काबू पाया. गनीमत रही कि आग पर समय रहते काबू पा लिया गया वरना बड़ा हादसा हो सकता था.