बाड़मेर. राजस्थान में लड़खड़ाती कानून व्यवस्था को लेकर गहलोत सरकार लगातार सवालों के घेरे में ह. इस बीच सरहदी जिले बाड़मेर में लगातार बदमाशों का आतंक बढ़ता जा रहा है. बंदूक की नोक पर कई लूट, हत्या और अपहरण जैसी वारदात घटित हो चुकी है. अब तो मामूली सी धुंआ उड़ाने की बात पर भी फायरिंग करने से नहीं चूक रहे हैं.
ऐसा ही एक मामला शुक्रवार की रात सामने आया. जिसमें धोरीमना थाना क्षेत्र के मांगता गांव में एक होटल पर मामूली सी कहासुनी पर बदमाशों ने एक युवक के साथ मारपीट की. इतना ही नहीं फायरिंग भी की. हालांकि, समय रहते पुलिस पहुंच गई. जिसकी वजह से कोई बड़ा वारदात नहीं हुआ. वहीं आरोपी पुलिस को देखकर मौके से फरार हो गए. पीड़ित युवक की ओर से धोरीमना थाने में मामला दर्ज करवाया गया है.
यह भी पढ़ें. कोटा: 180 पेटी अवैध शराब से भरी पिकअप पकड़ी, दो तस्करों को दबोचा
पुलिस के अनुसार मांगता गांव में एक होटल पर फायरिंग की घटना की जानकारी मिली. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन आरोपी फरार हो चुके थे. आरोपियों की कार से एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस बरामद की गई है. पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ आर्म्स एक्ट, मारपीट, SC-ST एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.