समदडी (बाड़मेर). बाड़मेर में आए एक पाक शरणार्थी परिवार में बड़े बेटे की शादी है. लेकिन लड़के का पिता पाकिस्तान में है. परिवार ने मोदी सरकार से लड़के के पिता को भारत लाने के लिए मदद की गुहार लगाई है. समदड़ी कस्बे में आज से करीब सात-आठ साल पहले पाकिस्तान के सिंध प्रांत में रहने वाला यह परिवार अपने रिश्तेदारों के साथ यहीं बस गया था. साल भर पहले सबको भारत की नागरिकता भी मिल गई है. लेकिन इस परिवार का एक सदस्य पाकिस्तान में ही रह गया.
पढ़ें: सलमान खान के खिलाफ 2 अपीलों पर आज 3.30 बजे आएगा कोर्ट का फैसला, बहन अलवीरा पहुंचेंगी जोधपुर
जिस लड़के की शादी है उसके पिता कल्याण सिंह सोढ़ा पाकिस्तान में सरकारी नौकरी से रिटायर हो चुके हैं. ऐसे में यह परिवार चाहता है कि घर के मुखिया को 16 फरवरी को होने वाली शादी में शामिल होने के लिए वीजा मिल जाए. जिससे वे भारत आकर बेटे की शादी में शामिल हो सकें. परिवार ने मोदी सरकार से वीजा दिलाने के लिए मदद की गुहार लगाई है.
दरबार सिंह ने विदेश मंत्रालय को पत्र लिखकर और ट्विटर के जरिए गुहार लगाई है कि बेटे की शादी में उसके पिता कल्याण सिंह सोढ़ा शामिल होने के लिए भारत आना चाहते हैं. लेकिन उन्हें भारत का वीजा नहीं मिल रहा है. मोदी सरकार उनके पिता को भारत का वीजा दिलाने में मदद करे. विदेश मंत्रालय की ओर से परिवार को अभी कोई जवाब नहीं मिला है. लेकिन परिवार अभी भी आस लगाए बैठा है कि 16 फरवरी को होने वाली शादी में लड़के का पिता शरीक हो पाएगा.