बाड़मेर. जिले में बाइक पर सवार होकर जा रहे पिता-पुत्र को सामने से आ रही बोलेरो ने टक्कर मार दी. दोनों को (Father Son Dead in Road Accident in Barmer) अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हादसे के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है.
एएसआई सांवलाराम ने बताया कि मेराजानियों की बेरी निवासी भेराजराम पुत्र किशनाराम अपने बेटे अशोक के साथ बाइक पर सवार होकर भीमडा गांव जा रहे थे. इस दौरान सामने से आ रही बोलेरो ने जगूओ की ढाणी के पास बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में पिता-पुत्र घायल हो गए. जिन्हें जिला अस्पताल लाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है. मृतक भेराजराम के चचेरे भाई बांकाराम ने हादसे के संबंध में लिखित रिपोर्ट दी है. पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें. Road Accident in Dungarpur: दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर, 2 की मौत